Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा की होम सेक्रेटरी की फेक फेसबुक आईडी बनी

आईएएस डॉ़ सुमिता मिश्रा की फोटो लगाकर बनाया नकली प्रोफाइल

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
डॉ. सुमिता मिश्रा
Advertisement
हरियाणा की गृह सचिव डॉ़ सुमिता मिश्रा की सोशल मीडिया पर फेक फेसबुक आईडी बनाई गई है। इस नकली अकाउंट पर उनकी फोटो और नाम का इस्तेमाल किया गया है। अकाउंट ‘पल्लवी अग्रवाल’ नाम से बनाया गया है और लॉक है, जिसमें 9 फ्रेंड शो हो रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि अकाउंट चलाने वाले ने खुद को राजस्थान के जयपुर का निवासी बताया है।

डॉ़ मिश्रा ने खुद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर नागरिकों को सतर्क किया है। उन्होंने लिखा –‘फेसबुक पर किसी ने ‘पल्लवी अग्रवाल’ नाम से मेरी फोटो और नाम का इस्तेमाल करके नकली प्रोफाइल बनाई है। वो फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं या पैसे भी मांग सकते हैं। कृपया ऐसी रिक्वेस्ट स्वीकार न करें और रिपोर्ट करें।’ उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत पंचकूला साइबर पुलिस में दर्ज कराई जा चुकी है।

Advertisement

साथ ही, लोगों से भी आग्रह किया कि अगर उन्हें ऐसा अकाउंट दिखे तो ‘रिपोर्ट’ बटन दबाएं और किसी तरह की जानकारी साझा न करें। 1990 बैच की आईएएस अधिकारी डॉ़ सुमिता मिश्रा मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली हैं। लखनऊ के लोरेटो कॉन्वेंट से उन्होंने पढ़ाई की और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में पीएचडी की। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी व आईआईएम अहमदाबाद जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में भी अध्ययन किया। वे लिखने-पढ़ने का भी शौक रखती हैं।

Advertisement

फेक आईडी की जांच शुरू, साइबर सेल अलर्ट

फिलहाल पंचकूला साइबर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, फेक अकाउंट विदेशी आईपी या वीपीएन के जरिए बनाया गया हो सकता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान प्रोफाइल से आई फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें और सतर्क रहें।

Advertisement
×