Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

23 साल से फरार नकली CIA इंस्पेक्टर गिरफ्तार

, फतेहाबाद पुलिस की बड़ी सफलता
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मदनलाल गर्ग/हप्र

Advertisement

फतेहाबाद, 15 जुलाई

फतेहाबाद पुलिस को 23 वर्षों से फरार चल रहे एक भगोड़े आरोपी को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। आरोपी राजकुमार उर्फ बिल्लू, निवासी गांव खेड़ी (जिला जींद), पर खुद को CIA इंस्पेक्टर बताकर ठगी करने का गंभीर आरोप है।

पुलिस के अनुसार, 11 मई 2000 को आरोपी ने गांव जांडवाला में पुलिस की वर्दी पहनकर खुद को CIA इंस्पेक्टर बताया और लोगों से ठगी की। इस मामले में थाना भट्टू कलां में उसके खिलाफ धारा 419, 420, 171 आईपीसी के तहत केस दर्ज हुआ था। आरोपी लगातार ठिकाने बदलता रहा और आखिरकार 24 सितंबर 2002 को कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया।

राजस्थान में मिली लोकेशन, गुप्त सूचना से गिरफ्तारी

फतेहाबाद के पीओ स्टाफ प्रभारी निरीक्षक कुलबीर सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देश पर घोषित अपराधियों और बेल-जंपर्स के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी अभियान के तहत उप निरीक्षक हरफूल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राजस्थान के नोपासर (जिला बीकानेर) से आरोपी को गिरफ्तार किया।

पूछताछ जारी, हो सकती हैं और खुलासे

पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने इस तरह की अन्य घटनाएं कहां-कहां अंजाम दी हैं।

पीओ स्टाफ की यह कार्रवाई लंबे समय से फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान की अहम कड़ी मानी जा रही है।

Advertisement
×