ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

रामनवमी पर शीतला माता मंदिर में लगा मेला

कनीना, 6 अप्रैल (निस) कनीना-दादरी मार्ग स्थित खेड़ी तलवाना में रविवार को रामनवमी के उपलक्ष्य में शीतला, माता मार्गपुर वाली के धार्मिक मेले का आयोजन किया गया। जिसमें दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शनकर मन्नतें मांगी। मदिर कमेटी...
Advertisement

कनीना, 6 अप्रैल (निस)

कनीना-दादरी मार्ग स्थित खेड़ी तलवाना में रविवार को रामनवमी के उपलक्ष्य में शीतला, माता मार्गपुर वाली के धार्मिक मेले का आयोजन किया गया। जिसमें दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शनकर मन्नतें मांगी। मदिर कमेटी के प्रधान कप्तान ओमपाल सिंह व बाबा भोलागिरी आश्रम के महंत श्यामगिरी ने बताया कि मेले में मेले में सुबह 10 बजे रागनी कंपीटीशन प्रारंभ हुआ। इसमें गायक कलाकार सतपाल भाटी, शिल्पा तिवारी, रचना तिवारी, पूजा शर्मा, संजू, देवेंद्र व रामखिलारी द्वारा श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया गया। मेले में पंहुचे प्रबुधजनों का पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Advertisement

Advertisement