शिविर में 290 लोगों की आंखों की जांच
मंडी अटेली (निस) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राता में रीति आई अस्पताल व सेवाधाम माढंण से अनिल पुरोहित के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को नि:शुल्क नेत्र जांच, ऑपरेशन एवं दवाई शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सरपंच प्रतिनिधि...
मंडी अटेली (निस)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राता में रीति आई अस्पताल व सेवाधाम माढंण से अनिल पुरोहित के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को नि:शुल्क नेत्र जांच, ऑपरेशन एवं दवाई शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सरपंच प्रतिनिधि बेदू राता व मैनेजर संदीप यादव ने किया। कैंप में 290 लोगों के आंखों की जांच, आंखों के ऑपरेशन के लिए 36 को चिन्ह्ति किया गया तथा 127 लोगों को चश्मे भी दिये गये। इस मौके पर जजपा नेत्री सुलोचना ढि़ल्लों विशेष रूप से मौजूद रही। शिविर का उद्घाटन गांव के सरपंच प्रतिनिधि बेदू राता व मैनेजर संदीप यादव ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक आयोजन समय समय पर होने चाहिए। व्यक्ति को जीवन में कुछ समय समाज सेवा के कार्यों में भी लगाना चाहिए। कार्यक्रम में रिति आई केयर रेवाड़ी से डॉक्टर विवेक अग्निहोत्री की टीम द्वारा मरीजों की जांच की गई। इस अवसर पर सुमन कारिया, थावर सिंह महासर, प्रवीण प्रधान, धर्मचंद थानेदार, धर्मचंद पंच, भंवर ङ्क्षसह पंच, हरेद्र, बिरेंद्र राव, सुरेश थानेदार, धर्मचंद शर्मा, विक्रम शर्मा, स्तीश मास्टर, शेखर दीपक, अनेक लोग मौजूद रहे।

