मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गुरुद्वारा सिंह सभा केसरी में 230 लोगों की आंखों की जांच

गुरु रामदास के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में आज गुरुद्वारा सिंह सभा गांव केसरी में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सेवानिवृत्त सिविल सर्जन एवं विख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ओपी आर्य व उनकी टीम ने...
अम्बाला के गांव केसरी स्थित गुरुद्वारा में लगे कैंप के दौरान आंखों की जांच करते डाक्टर। -हप्र
Advertisement

गुरु रामदास के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में आज गुरुद्वारा सिंह सभा गांव केसरी में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सेवानिवृत्त सिविल सर्जन एवं विख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ओपी आर्य व उनकी टीम ने 230 मरीजों की आंखों की जांच की। निरीक्षण के दौरान 70 से अधिक मरीजों की पहचान मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिये की गई जबकि 56 मरीजों को नजदीक व दूर की नजर के चश्मे वितरित किये गये। डॉक्टर ओपी आर्य ने उपस्थित लोगों को नेत्र स्वास्थ्य की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आंख व्यक्ति के शरीर का महत्वपूर्ण अंग होने के साथ साथ बहुत ही सवेदनशील अंग है। समय समय पर आंखों की जांच करवाने व आंखों की उचित देखभाल से लंबे समय तक आंखों की नजर को सामान्य बनाकर रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि आंखों की उचित देखभाल के प्रति लापरवाही कई बार बड़ी बीमारी का कारण बन जाती है। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान मोहिंदर सिंह, कैशियर किरणदीप सिंह, सचिव गुरमीत सिंह, मीत प्रधान निर्मल सिंह, मेम्बर जसपाल सिंह, बलिहार सिंह , हरप्रीत सिंह, हरदीप सिंह और जग सिंह चहल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments