Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Extortion Case : घर में घुस 20 लाख की फिरौती मांगने के 3 आरोपी काबू, देशी पिस्तौल व कारतूस बरामद

एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जारी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

जसमेर मलिक/ हमारे प्रतिनिधि

जींद, 31 मार्च

Advertisement

Extortion Case : शहर की श्यामनगर कॉलोनी के मकान में घुस पिस्तौल दिखा प्रॉपर्टी डीलर से 20 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को काबू किया है। इनके पास से अवैध पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किया गया है।

जींद सिटी पुलिस स्टेशन एसएचओ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि पटियाला चौक पुलिस चौकी की टीम ने श्याम नगर कॉलोनी वासी विकास को पिस्तौल दिखाकर 20 लाख की फिरौती मांगने व न देने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 3 अभियुक्तों को काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आशीष वासी गांव बेंस जिला पानीपत, जलकरन वासी गांव कुराड व रवि वासी गांव बाल जाटान जिला पानीपत के रूप में हुई है। जींद के श्याम नगर में रहने वाले विकास ने अपनी शिकायत में बताया था कि 20 मार्च को उसके गांव दालमवाला का पुनीत उर्फ कड़वा रात को उसके घर आया, जिसके साथ 5-7 लड़के भी थे। पुनीत उर्फ कड़वा ने उसको पिस्तौल दिखाकर 20 लाख रूपए की फिरौती मांगी।

कहा कि या तो 20 लाख रुपए दे दो, वरना उसको और उसके परिवार को जान से मार देगा। धमकी देकर पुनीत उर्फ कड़वा अपने साथियों के साथ कहला गया था। जींद शहर थाना में आरोपी द्वारा पिस्तौल दिखाकर फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की धारा 190,191(2),308(4),333,351(2) व शस्त्र अधिनियम की धारा 251(बी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था। पटियाला चौक पुलिस चौकी इंचार्ज उप-निरीक्षक समरजीत सिंह ने अपनी टीम के साथ फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट से एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान आरोपियों से एक पिस्तोल 315 बोर व एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement
×