मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

संविदा कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा देने पर जताया मुख्यमंत्री का आभार

बैठक में एचआरएमएस 2.0 पोर्टल और चिरायु योजना पर दिए निर्देश
Advertisement
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में सोमवार को चंडीगढ़ में भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। इस दौरान प्रदेश के लगभग 1 लाख 20 हजार संविदा (कांट्रेक्ट) कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा देने के फैसले के लिए बीएमएस पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने कर्मचारियों के हित में कई अहम निर्णय लिए हैं, जिनका सीधा लाभ उन्हें मिल रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के माध्यम से लगे कर्मचारियों का डाटा प्राथमिकता से एचआरएमएस 2.0 पोर्टल पर अपलोड किया जाए। बैठक में यह भी तय हुआ कि जिन कर्मचारियों ने ‘चिरायु योजना’ के तहत पैसा जमा करवाया है, उनके कार्ड जल्द जारी किए जाएं ताकि वे योजना का लाभ उठा सकें।

Advertisement

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने अधिकारियों से अपने-अपने विभागों के कर्मचारियों से जुड़ी रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करने को कहा। इस अवसर पर मत्स्य विभाग के एसीएस राजा शेखर वुंडरू, उच्चतर शिक्षा विभाग के एसीएस विनीत गर्ग, सहकारिता विभाग के एसीएस विजयेंद्र सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ़ साकेत कुमार, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग, मुख्यमंत्री के ओएसडी बीबी भारती सहित बीएमएस के पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

 

Advertisement