Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कोबी कार्यालय में हुए सेमिनार में निर्यात संबंधित विषयों पर हुई चर्चा

काफी संख्या में उद्यमियों ने बढ़चढ़ कर लिया भाग
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सेमिनार में भाग लेते हुए उद्यमी, अधिकारी। -निस
Advertisement
बहादुरगढ़, 31 जनवरी (निस) गणपति धाम स्थित कोबी कार्यालय में शुक्रवार को सेमिनार हुआ। इसमें काफी उद्यमियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। सेमिनार में डी.जी.एफ.टी.असिस्टेंट हेमलता, एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन की मैनेजर कविता कुमारी और सिडबी से जितेन्द्र जैन, फियो से डिप्टी डायरेक्टर मनीषा झा ने उद्यमियों को एक्सपोर्ट संंबंधी महत्वपूर्ण बातें बताई। यह सेमिनार जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया, जिला उद्योग केन्द्र की संयुक्त निदेशक संजीत कौर, जिला एमएसएमई केंद्र के उप निदेशक सुदर्शन और संयुक्त निदेशक नीलिमा के मार्गदर्शन में हुआ। सेमिनार में फियो से डिप्टी डायरेक्टर मनीषा झा ने एक्सपोर्ट संबंधित महत्वपूर्ण बातें बताई।कोबी प्रधान प्रवीण गर्ग ने बताया कि फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) और डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (डी.जी.एफ.टी.) के सहयोग से निर्यात (एक्सपोर्ट) को कैसे बढ़ावा देने के साथ किस तरह नए उद्योगों को एक्सपोर्ट करने का मौका दिया जाए। इसको लेकर बातचीत की गई। गर्ग ने बताया कि जिन उद्योगों ने कभी एक्सपोर्ट किया नहीं, वह भी किस तरह एक्सपोर्ट कर सकते हैं और कैसे निर्यात की क्षमता को बढ़ा सकते हैं। इसको लेकर भी चर्चा हुई।

इस मौके पर उपाध्यक्ष विपिन बजाज, संयुक्त सचिव सुरेंद्र वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल, कोबीकार्यकारिणी सदस्य और झज्जर जिले के उद्योगपति पुरुषोत्तम गोयल, रवि चमरिया, अमृत गोयल, गणेश गुप्ता, विजेंद्र गुलाटी, दीपक साहनी, अनुज गोयल, मनोज गांधी, सुशील अग्रवाल, योगेश गोयल, विजय गुप्ता, रौनक, राजेश चोपड़ा, विनय बंसल, अंकुर मित्तल, वरुण तायल, पीयूष सिंघल, सुमित झा मौजूद रहे। साथ ही झज्जर और रोहतक के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के उद्योगपतियों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया और निर्यात संबंधित विषयों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि झज्जर और रोहतक जिले में कई तरह के उत्पादों का विभिन्न उद्योगों द्वारा अन्य देशों में निर्यात किया जाता है। झज्जर और रोहतक जिले के उद्योगपतियों ने इस दौरान अधिकारियों से झज्जर या रोहतक जिले में ड्राई पोर्ट बनवाने का सुझाव रखा जिससे यहां के आसपास के निर्यातकों को काफी लाभ मिलेगा।

Advertisement

Advertisement
×