Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रोहतक में डिस्पोजल प्लांट में केमिकल बॉक्स में विस्फोट, दो कर्मचारियों की मौत

रोहतक, 20 जून (निस) Explosion in disposal plant: शहर के पीर बोधी डिस्पोटल प्लांट में रात करीब डेढ़ बजे केमिकल बॉक्स फटने से दो कर्मचारियों की मौत हो गई। मामले का पता चलते ही देर रात ही पुलिस व जनस्वास्थ्य...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

रोहतक, 20 जून (निस)

Explosion in disposal plant: शहर के पीर बोधी डिस्पोटल प्लांट में रात करीब डेढ़ बजे केमिकल बॉक्स फटने से दो कर्मचारियों की मौत हो गई। मामले का पता चलते ही देर रात ही पुलिस व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

Advertisement

जांच पड़ताल के दौरान यह बात सामने आई कि कमरे में रखे कॉर्प रसायन के बॉक्स फटने से हादस हुआ है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया और मामले की जांच शुरु कर दी है।

पुलिस के अनुसार वीटा चौक के नजदीक पीरबोधी डिस्पोजल प्लांट में रात करी डेढ बजे बिहार के कटिहार निवासी प्रेमनाथ और उत्तर प्रदेश के काशगंज निवासी धर्मवीर प्लांट के कमरे में सो रहे थे।

इसी दौरान तेज धमाका हुआ और चारों तरफ धुुंआ ही धुंआ फैल गया। धमाके का शोर सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहंुचे और कमरे में बेसुध पडे दोनों कर्मचारियों को पीजीआई पहंुचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मामले का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में जांच पड़ताल की। पुलिस का कहना है कि एक्सपर्ट बुलाएं गए है और जांच की जा रही है।

पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को भी दे दी है। साथ ही विभाग के अधिकारियों ने भी घटना स्थल का दौरा किया और इस बारे में रिपोर्ट तलब की है।

Advertisement
×