मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सीएनजी भरवाते कार में विस्फोट, बड़ा हादसा टला

समालखा, 12 दिसंबर (निस) नेेशनल हाईवे पर गांव पट्टीकल्याणा के पास सीएनजी पम्प पर मंगलवार सुबह गैस भरवाते समय एक कार में विस्फोट के बाद भंयकर आग लग गई। कार में हुए ब्लास्ट से एक चिंगारी ने साथ खड़ी एक...
समालखा में मंगलवार को सीएनजी भरवाते समय कार में विस्फोट के बाद लगी आग से फैला धुआं। -निस
Advertisement

समालखा, 12 दिसंबर (निस)

नेेशनल हाईवे पर गांव पट्टीकल्याणा के पास सीएनजी पम्प पर मंगलवार सुबह गैस भरवाते समय एक कार में विस्फोट के बाद भंयकर आग लग गई। कार में हुए ब्लास्ट से एक चिंगारी ने साथ खड़ी एक वैन को भी अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई जिसने डेढ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। सोनीपत के कासंडी निवासी अनुराग पट्टीकल्याणा स्थित सीएनजी पम्प पर गैस भरवा रहा था। पम्प कर्मचारी ने जैसे ही गैस भरने के बाद नोजल निकाली तो कार में अचानक तेज धमाका हुआ और कार में आग लग गयी। ब्लास्ट से एक चिंगारी साथ खड़ी वैन में भी लग गई। कार पूरी तरह जल गई, जबकि वैन के एक हिस्से में आग लग गई।

Advertisement

Advertisement
Show comments