नवीन पांचाल/हप्र
गुरुग्राम, 22 मार्च
सेक्टर 109 स्थित हाउसिंग सोसायटी चिंटेल्स पैराडिसो हादसे की सीबीआई जांच की मांग स्वीकार किए जाने से अब यहां के लोगों को न्याय की उम्मीद जगी है। इन्होंने चिंटेल्स के सभी बैंक खातों और प्रॉपर्टी को सीज करवाने की भी मांग की है, ताकि हादसे के आरोपी इन संपत्तियों को खुर्द-बुर्द न कर सकें। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा सत्र के आखिरी दिन मामले की जांच सीबीआई से करवाने की घोषणा की है। टावर-डी हादसे के बाद से पूरी तरह से खाली हो गया है। अधिकांश किरायेदार भी मकान खाली करके जा चुके हैं। जिन लोगों ने सोसायटी में फ्लैट खरीद रखे हैं वे किसी भी तरीके से यहां से निकलने के फेर में लगे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के पास लोगों ने बिल्डर से पैसा वापस दिलवाने से संबंधित पत्र लिखे हैं। हादसे के बाद टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट, पुलिस व प्रशासन द्वारा बिल्डर के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाने से नाराज लोगों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और पूरे घटनाक्रम की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की जा रही थी। सोसायटी निवासी सुषमा चौधरी, विनित सलूजा व कृष्ण कुमार का कहना है कि सीबीआई निष्पक्ष होकर जांच करेगी तो निश्चित ही बिल्डर, ठेकेदार, आर्किटेक्टर व स्ट्रक्चरल इंजीनियर्स समेत सभी लोग सलाखों के पीछे होंगे। जांच का दायरा विस्तृत होना चाहिए सिर्फ लाइसेंस देने तक की जांच करवाकर इसे राजनीतिक खेल न बनाया जाए।
कमेटी ने नहीं दी रिपोर्ट
‘एडीसी के नेतृत्व वाली कमेटी ने स्ट्रक्चरल ऑडिट के लिए आईआईटी दिल्ली के तीन प्रोफेसर्स को भी अपने साथ जोड़ा है। इस कमेटी ने अभी तक अपनी रिपोर्ट नहीं दी है। उम्मीद है कि जल्द ही जांच पूरी हो जाएगी।’
-निशांत यादव, डीसी