Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शहीद स्मारक की सफाई न होने से गुस्साए पूर्व सैनिक

भिवानी, 16 दिसंबर (हप्र) भारत के वीर जवानों एवं शहीदों के सम्मान के प्रति भिवानी जिला प्रशासन का एक बार फिर से दोगला चेहरा देखने को मिला, जब भारत-पाक के 1971 के युद्ध की ऐतिहासिक जीत की खुशी में मनाए...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में सोमवार को शहीद स्मारक की सफाई न होने पर रोष जताते पूर्व सैनिक व संगठन पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 16 दिसंबर (हप्र)

भारत के वीर जवानों एवं शहीदों के सम्मान के प्रति भिवानी जिला प्रशासन का एक बार फिर से दोगला चेहरा देखने को मिला, जब भारत-पाक के 1971 के युद्ध की ऐतिहासिक जीत की खुशी में मनाए जाने वाले विजय दिवस पर स्थानीय नेहरू पार्क स्थित शहीद स्मारक साफ-सफाई की बाट जोहता रहा। इसके विरोध में विभिन्न संगठनों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Advertisement

इस बारे में ‘हमारा अपना फाउंडेशन’ के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेश चौहान ने बताया कि सोमवार को विजय दिवस की 53वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस दौरान जिला सैनिक बोर्ड भिवानी द्वारा बताया गया था कि शहीद स्मारक पर सुबह 10 बजे उपायुक्त पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि विजय दिवस के मौके पर इंडियन वेटरन आर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष चरण सिंह मलिक, झज्जर जिला अध्या सुरेंद्र सिंह यादव, वेटरन डा. गोपी टोहाना, हरियाणा एक्स सर्विस मैन लीग के जिला अध्यक्ष सूबेदार सुरेंद्र कौशिक, हमारा अपना फाउंडेशन सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कैप्टन राजा तंवर सहित अन्य सैनिक वहां पहुंचे तो देखा कि शहीद स्मारक पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा तथा यहां तक कि शहीद स्मारक पर साफ-सफाई भी नहीं की गई।

इसके विरोध में सैनिक संगठनों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूर्व सैनिकों के रोष को देखते हुए सीटीएम पहुंचे तथा उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में इस प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। आश्वासन के बाद पूर्व सैनिकों का गुस्सा शांत हुआ।

विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कि यदि समय रहते प्रशासन नहीं चेता तो इसके खिलाफ बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा। क्योंकि यह अपमान सिर्फ शहीदों के साथ-साथ उनके परिजनों का भी अपमान है।

इस मौके पर इंडियन पूर्व सैनिक जनकल्याण सेवा समिति अध्यक्ष कैप्टन अजीत सिंह सुधार, मेजर हरिकिशन शर्मा, हमारा अपना फाउंडेशन के सीईओ एसके सिंह, कप्तान रणधीर सिंह, टोहाना से डा. गोपी, राष्ट्रीय सम्मान ट्रस्ट से नेत्रपाल तंवर, दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ से कंवरपाल तंवर सहित आदि पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

Advertisement
×