पानीपत के रहने वाले पूर्व सैनिक रामनिवास कौशिक सद्भावना, स्वच्छता व नशा मुक्त का संदेश देने के लिए कश्मीर से कन्या कुमारी तक साइकिल यात्रा कर रहे है। रामनिवास कौशिक रविवार दोपहर को कश्मीर से पानीपत में जीटी रोड स्थित एलएनटी टोल पर पहुंचे तो पूर्व सैनिकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
पूर्व सैनिक 65 वर्षीय रामनिवास कौशिक ने बताया कि वह 102 मध्य तोपखाना से रिटायर्ड है। उसने कश्मीर के नगरोटा से साइकिल यात्रा शुरू की है और यात्रा करीब चार हजार किलोमीटर की रहेगी। यात्रा के दौरान वह लोगों को आपसी सद्भावना, स्वच्छता व नशा मुक्त का संदेश देंगे।
इससे पहले वह गत वर्ष नवंबर में पानीपत के इसराना से लेकर आर्मी हैडक्वार्टर झांसी तक करीब 700 किलोमीटर साइकिल यात्रा निकाल चुके हैं। उन्होंने बताया कि उनकी यात्रा से युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा मिलेगी। उनका मानना है कि भारत देश नशा मुक्त होना चाहिए। इस मौके पर डॉ. सुदीप सांगवान, अजीत कुंडू, ओम प्रकाश, वेद प्रकाश व निर्मल सिंह आदि मौजूद रहे।