टोहाना, 7 अगस्त (निस)
ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के जन्मदिन पर गांव बिढ़ाईखेड़ा में अभिनंदन समारोह और विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में शामिल लोगों को पौधे प्रदान किए गए और उनके पालन-पोषण की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुय देवेंद्र बबली ने कहा कि अपने शहर को सुंदर व स्वच्छ रखने के लिए सभी को जिम्मेदार नागरिक बनना होगा। सफाई तभी नजर आएगी जब हम और आप शहर को सुंदर रखने के लिए गंदगी सड़क पर न फेंकने का संकल्प लेंगे।
220 विद्यार्थी सम्मानित
'मेरा टोहाना मैं संवारू' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सरकारी और निजी स्कूलों के 31125 विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। पांच बिंदुओं पर बच्चों से उनकी राय मांगी गयी थी। सबसे बेहतर सुझाव देने वाले 220 विद्यार्थियों को समारोह में पुरुस्कृत किया गया। साथ ही उत्कृष्ट शिक्षा देने वाले 175 शिक्षकों और 250 सहयोगियों का सम्मान भी देवेंद्र सिंह बबली ने किया।