मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आत्मनिर्भर भारत की मुहिम में होगी सबकी हिस्सेदारी : अरविंद शर्मा

गोहाना (सोनीपत), 8 दिसंबर (हप्र) कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार डीएससी समाज को सरकारी नौकरियों में मिलने वाले आरक्षण को हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार द्वारा अक्षरश: लागू करने को...
अरविंद शर्मा
Advertisement

गोहाना (सोनीपत), 8 दिसंबर (हप्र)

कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार डीएससी समाज को सरकारी नौकरियों में मिलने वाले आरक्षण को हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार द्वारा अक्षरश: लागू करने को डीएससी समाज आने वाले समय में याद रखेगा। उन्होंने इस समुदाय को मुख्यधारा में लाने का रास्ता खोल दिया है।

Advertisement

उन्होंने समाज के प्रबुद्धजनों से आह्वान किया कि बच्चों की बेहतर शिक्षा पर फोकस करें, जिससे उनका भविष्य बेहतर हो सके। अरविंद शर्मा रविवार शाम को सेक्टर-7 स्थित कम्युनिटी सेंटर में डूम समाज कल्याण सभा द्वारा आयोजित 5वें मेधावी छात्र पुरस्कार वितरण समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की मुहिम में सबकी हिस्सेदारी होगी। उन्होंने कहा कि डूम समाज के साथ हमारी वोट की भावना नहीं जुड़ी है, बल्कि समाज के साथ प्यार, प्रेम और संस्कार का भाव जुड़ा हुआ है।

उन्होंने कहा कि डूम-मिरासी समाज सभी समुदाय के साथ मिलकर चलने वाला समाज है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने समाज के प्रबुद्धजनों को संत कबीर कुटीर चंडीगढ़ बुलाकर न केवल सम्मान किया था, बल्कि उनकी प्रदेश में किसी स्थान पर धर्मशाला बनाने की घोषणा की थी। अगर समाज के लोगों को सामूहिक तौर पर सहमति होगी तो वो खुद मुख्यमंत्री के सामने धर्मशाला को गोहाना में बनवाने की बात रखेंगे।

इस अवसर पर डीएससी समाज नेता स्वामी स्वदेश कबीर, डूम समाज कल्याण सभा प्रधान सुनील गंगसीना समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Advertisement