ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

महाराजा जस्सा सिंह अहलूवालिया के जीवन से सभी लोग लें प्रेरणा : डा. पवन सैनी

नारायणगढ़, 3 मई (निस) नारायणगढ़ की अहलूवालिया बिरादरी द्वारा महान योद्धा एवं समाज सुधारक सुलतान उल कौम महाराजा जस्सा सिंह अहलूवालिया की 307वीं जयंती हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ सुखमणि साहब के पाठ और अरदास...
नारायणगढ़ में महाराजा जस्सा सिंह अहलूवालिया की जयंती पर मुख्यातिथि को सम्मानित करते सभा के पदाधिकारी। -निस
Advertisement

नारायणगढ़, 3 मई (निस)

नारायणगढ़ की अहलूवालिया बिरादरी द्वारा महान योद्धा एवं समाज सुधारक सुलतान उल कौम महाराजा जस्सा सिंह अहलूवालिया की 307वीं जयंती हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ सुखमणि साहब के पाठ और अरदास के साथ हुई, जिसके पश्चात वक्ताओं ने महाराजा जस्सा सिंह जी की वीरता, नेतृत्व और सामाजिक सेवा पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। समारोह में पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

Advertisement

उन्होंने अपने सम्बोधन में महाराजा जस्सा सिंह अहलूवालिया को नमन करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने महान योद्धा, धर्म रक्षक व सिख कौम के गौरव महाराजा जस्सा सिंह अहलूवालिया जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। उन्होंने कहा कि हमें सदैव अपने महापुरुषों को याद रखना चाहिए और अपने बच्चों को उनकी जीवनी से अवगत करवाना चाहिए, जिससे कि उन्हें हमारे प्राचीन इतिहास, गौरवशाली संस्कृति और समाज एवं देश के प्रति उनके योगदान के बारे में जानकारी मिल सके।

पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी को अहलुवालिया सभा के प्रधान मुकेश वालिया व बिरादरी के गणमान्य लोगों ने स्मृति चिन्ह्न देकर सम्मानित किया। समारोह में काफी संख्या में अहलूवालिया बिरादरी व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement