‘सभी को मिलकर करना है नशे जैसी बुराई को खत्म’
कैथल (हप्र) सीटीएम कपिल शर्मा ने कहा कि हमारे देश का उज्ज्वल भविष्य युवाओं पर टिका है। अगर देश की युवा पीढ़ी ही गलत रास्ते में जाने लगे तो निश्चित ही उनका भविष्य अंधकार में चला जाता है। नशीली दवाओं...
Advertisement
कैथल (हप्र)
सीटीएम कपिल शर्मा ने कहा कि हमारे देश का उज्ज्वल भविष्य युवाओं पर टिका है। अगर देश की युवा पीढ़ी ही गलत रास्ते में जाने लगे तो निश्चित ही उनका भविष्य अंधकार में चला जाता है। नशीली दवाओं की लत से तात्पर्य हानिकारक पदार्थों को लेने से है, जो किसी व्यक्ति के मस्तिष्क के कार्यों और व्यवहार को प्रभावित करते हैं। हम सभी को मिलकर नशे जैसी बुराई को जड़ से खत्म करना है। सीटीएम कपिल शर्मा रैडक्रॉस भवन में प्राथमिक चिकित्सा ग्रहण कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को नशा जैसी कुरीती को समाज से खत्म करने के लिए शपथ दिलवाने उपरांत संबोधित कर रहे थे। सीटीएम कपिल शर्मा ने कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों पर पूरा ध्यान रखना चाहिए। इस मौके पर नरेश ढुल, पवन कुमार, बीरबल दलाल, रामपाल आदि मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

