Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हर गांव में हर वर्ग का मिल रहा है भरपूर समर्थन : सुल्तान जडौला

कैथल, 17 सितंबर (हप्र) पूंडरी क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि मेरा पूरा जीवन पूंडरी हलके की जनता की सेवा में समर्पित है और 36 बिरादरियों को साथ लेकर चलते हुए पहले की तरह पूंडरी में...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पूंडरी के बरोट में मंगलवार को कांग्रेस उम्मीदवार सुल्तान जडौला को लड्डुओं से तोलकर सम्मान करते ग्रामीण।-हप्र
Advertisement

कैथल, 17 सितंबर (हप्र)

पूंडरी क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि मेरा पूरा जीवन पूंडरी हलके की जनता की सेवा में समर्पित है और 36 बिरादरियों को साथ लेकर चलते हुए पहले की तरह पूंडरी में विकास व रोजगार उपलब्ध करवाने का इतिहास रचा जाऐगा। उन्होंने कहा कि हलके के हर गांवों में 36 बिरादरियों के लोगों का उन्हें भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है और जनता के आशीर्वाद से रिकार्ड तोड़ मतों से जीत हासिल करेंगे।

Advertisement

क्षेत्र के कई गांवों में किया प्रचार

कांग्रेस उम्मीदवार सुल्तान सिंह जडौला अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत गांव बेगपुर, रसुलपूर, खेड़ी रायवाली, बरोट व टीक गांव में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।

Advertisement

सभी गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने कांग्रेस उम्मीदवार सुल्तान जडौला का फूलों की माला व पहनाकर सम्मानित किया और लड्डूओं में तोला। जडौला ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की आंधी चल रही है और पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया एवं सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में स्पष्ट बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी।

इस मौके पर विकास तंवर, रामचंद्र गुर्जर ढांड, भूप सिंह सैनी, सुरेश रोड पबनावा, हर्ष गुर्जर ढांड, नरेंद्र राणा फरल, पूर्व सरपंच प्यारा सिंह, सरपंच जसबीर सिंह बेगपुर, डॉ. प्रेम सिंह, मान सिंह, प्रवीण सरपंच रसुलपूर, बलकार नंबरदार, नरसी राम, सुरेश खेड़ीरायवाली, पहल सिंह, राहुल, वकील, सूबे सिंह बरोट, महीपाल सरपंच बरोट, कृष्ण तंवर, राजेश टीक, विक्रम पूर्व सरपंच, नंदकिशोर पूर्व सरपंच सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व गणमान्य लोग मौजूद थे।

Advertisement
×