सरकार से हर वर्ग परेशान, 11 साल में जनहित में नहीं किया कोई काम : हुड्डा
पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने रविवार को कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने बीते 11 वर्षों में जनहित में कोई काम नहीं किया है और सरकार से हर वर्ग परेशान है। वे यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा पूरे देश में सबसे असुरक्षित प्रदेश बन गया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है, गैंगस्टर बेखौफ हैं और प्रदेश की जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में 60 से अधिक गैंग सक्रिय हैं, जो लोगों को डरा-धमका कर जबरन वसूली करने का काम कर रहे हैं। पूर्व सीएम के अनुसार कांग्रेस के शासनकाल में अपराधी हरियाणा छोड़ने पर मजबूर हो गए थे, क्योंकि प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत थी, लेकिन आज हरियाणा में जिस तरह से अपराध बढ़ रहा है, उससे साफ है कि गैंगस्टरों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है।
भाजपा सरकार द्वारा जनता से किए करीब 45 वादे पूरे करने के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने कहा कि सरकार झूठ बोल रही है और एक भी वादा पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार दावा कर रही है कि 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद की जा रही है, जबकि सच्चाई यह है कि किसानों को धान, बाजरा, गेहूं पर कोई एमएसपी नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने का वादा किया था। खाज, बीज व दवाइयों और डीजल पर टैक्स लगाकर किसानों की कमर तोड़ने का काम सरकार ने जरूर किया है।
गन्ने के रेट में 15 रुपये की बढ़ोतरी धोखा...
नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अगर सरकार पोर्टल से ही चलनी है तो क्या जरूरत है अधिकारियों की और क्या जरूरत है मंत्रियों की। सरकार द्वारा गन्ने के भाव में 15 रुपये की बढ़ोतरी किसानों के साथ धोखा है। पूर्व सीएम ने कहा कि सरकार ने लागत को बढ़ा दी, लेकिन भाव कुछ नहीं बढ़ाए। उन्होंने गन्ने के रेट में 500 रुपये की बढ़ोतरी की मांग की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह के खिलाफ 12 साल बाद अदालत में चार्जशीट दाखिल होने के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि सरकार द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध के तहत यह कार्रवाई की गई है।
