'हर व्यक्ति को वर्ष में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए'
खंड सीवन के गांव सोथा स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी अभिषेक मेहता ने विद्यालय के स्टाफ सदस्यों के साथ मिलकर विद्यालय प्रांगण में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। विद्यालय के मुख्य अध्यापक तरसेम सिंह ने बताया कि वृक्ष जीवन का आधार हैं और सभी को इसे अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए पौधारोपण के कार्य में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे केवल पौधे लगाने तक सीमित न रहें बल्कि उनकी देखभाल, सिंचाई और संरक्षण भी करें ताकि ये पौधे पूर्ण रूप से विकसित होकर आने वाली पीढ़ियों को लाभ दे सकें। कार्यक्रम में समाजसेवी अभिषेक मेहता ने सभी स्टाफ सदस्यों को पौधे भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसके संरक्षण की जिम्मेदारी स्वयं लेनी चाहिए। मुख्य अध्यापक तरसेम सिंह ने समाजसेवी अभिषेक मेहता की इस पहल के लिए धन्यवाद किया। इस पौधारोपण कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ सदस्य राजेश कुमार, मदनलाल, रामपाल, सोनिका, वंदना, सतीश कुमार और काजल ने सक्रिय रूप से सहयोग किया। सभी ने मिलकर विद्यालय परिसर को हराभरा बनाने का संकल्प लिया।
