हर व्यक्ति 10 पौधे ले गोद : नवीन गोयल
गुरुग्राम (हप्र) रविवार को सेक्टर-12 से ‘पर्यावरण संरक्षण की जंग नवीन भाई के संग’ विषय पर पौधारोपण समारोह का आयोजन किया गया। सेक्टर-12 आरडब्ल्यूए की ओर से सुंदर योग वाटिका में समारोह में पहुंचे अतिथियों व सभी सदस्यों ने पौधारोपण...
गुरुग्राम (हप्र)
रविवार को सेक्टर-12 से ‘पर्यावरण संरक्षण की जंग नवीन भाई के संग’ विषय पर पौधारोपण समारोह का आयोजन किया गया। सेक्टर-12 आरडब्ल्यूए की ओर से सुंदर योग वाटिका में समारोह में पहुंचे अतिथियों व सभी सदस्यों ने पौधारोपण करके इस अभियान को निरंतर जारी रखने की बात कही। कार्यक्रम में कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल, सेक्टर-12 आरडब्ल्यूए के प्रधान अशोक सैनी, महासचिव गजराज सिंह यादव, एमएस रोहिल्ला सहसचिव, पूर्व प्रधान ओपी कटारिया, सतबीर सिंह, गजेंद्र गुप्ता (बॉबी), पारस बक्शी, जयदेव शर्मा समेत काफी लोग मौजूद रहे। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने कहा कि हम सबके प्रयासों से पर्यावरण में काफी सुधार हुआ है। जिस तरह से सभी लोग प्रकृति और पर्यावरण में सुधार करने के लिए हरियाली को बढ़ा रहे हैं, भविष्य में इससे कई गुणा ज्यादा काम करने की जरूरत है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति 10 पौधे अडॉप्ट करके उनका पोषण करें। 10 में से 8 पौधे अगर पेड़ बन जाते हैं तो हमारा प्रयास सार्थक होगा। नवीन गोयल ने सेक्टर-12 आरडब्ल्यूए की नवनिर्वाचित टीम को बधाई देते हुए कहा कि पूर्व सांसद डॉ. सुधा यादव और भाजपा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के मार्गदर्शन में हरियाणा को हरा-भरा करने की मुहिम शुरू की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि संस्थाओं, आरडब्ल्यूए को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए हरियाली बढ़ाने पर जोर देना होगा।

