मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हर घर परिवार-सूर्य नमस्कार : 3.95 लाख ने कराया पंजीकरण

रेवाड़ी (हप्र) : जिला में ब्लॉक स्तर पर हर घर परिवार-सूर्य नमस्कार की थीम पर आयोजित अभियान के तहत विभिन्न योग संस्थाओं के सहयोग से इस बार ग्रामीणों का रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसमें जिले से 3.95 लाख लोगों ने विभिन्न...
रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम विजेता साधकों को सम्मानित करते आयोजक। -हप्र

रेवाड़ी (हप्र) : जिला में ब्लॉक स्तर पर हर घर परिवार-सूर्य नमस्कार की थीम पर आयोजित अभियान के तहत विभिन्न योग संस्थाओं के सहयोग से इस बार ग्रामीणों का रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसमें जिले से 3.95 लाख लोगों ने विभिन्न विभाग एवं संस्थाओं के माध्यम से पंजीकरण करवाया। जिला आयुष अधिकारी डा. दिनेश ने कहा कि शहर के राव तुलाराम स्टेडियम में जिला स्तरीय 108 सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न आयु वर्गों में 26 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला योग समन्वयक डा. बसन्त कुमार ने ओम उच्चारण के साथ किया। निर्णायक मंडल में नव सृष्टि योग संस्थान से डा. यृद्धवीर सिंह, खेल विभाग से प्रमोद, शिक्षा विभाग से जिला परियोजना अधिकारी भूपेन्द्र व आयुष योग सहायक नितिन, धर्मेन्द्र, संगीता, कमलेश एवं पवन कुमार शामिल थे। विजेता साधकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। योग विशेषज्ञ डा. राकेश छिल्लर ने सूर्य नमस्कार का महत्व बताया।