Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जमीन अधिग्रहण के 10 साल बाद भी अधर में

निर्माण की बाट जोह रही होडल की नयी अनाज मंडी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
होडल में नयी अनाज मंडी का निर्माणाधीन टीन शैड। -निस
Advertisement

होडल, 27 जुलाई (निस)

होडल में किसानों व आढ़तियों की सुविधा के लिए बाबरी मोड़ पर 2014 में मार्केट कमेटी द्वारा 99 एकड़ जमीन एक्वायर करके उसमें अनाज मंडी का निर्माण कार्य आरम्भ किया गया था। इसमें मार्केट कमेटी कार्यालय, 150 आढ़ितियों, टीन शैडों, वेयर हाउस गोदाम, फड़ों का निर्माण होना था। 10 साल बीतने के बाद भी अभी तक अनाज मंडी बन कर तैयार नहीं हो पाई है। इसमें केवल चारदीवारी का निर्माण, 6 एकड़ में वेयर हाउस गोदाम का निर्माण, 27 एकड़ के फड़ को पक्का करने व 10 दुकानों की नीलामी का कार्य किया गया है। निर्माण कार्य को पूरा नहीं होने के कारण इसका लाभ होडल निवासियों को नहीं मिल पाया है। पुरानी मंडी में जगह न होने के कारण किसान इस 99 एकड़ अनाज मंडी में खुले आसमान के नीचे अपनी फसल रखने को मजबूर हैं। जिस कारण लावारिश जानवरों व मौसम की मार के कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Advertisement

''होडल मार्केट कमेटी द्वारा चंडीगढ़ में उच्चाधिकारियों को 99 एकड़ में बनने वाली नयी अनाज मंडी में नए मार्केट कमेटी कार्यालय, पार्क के निर्माण को मंजूरी के लिए भेजा गया है। विभाग की मंजूरी मिलने के बाद अनाज मंडी का निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा। दस साल में 1000 वर्ग गज के एक टीन शैड का निर्माण, चारदीवारी, 10 दुकानों की नीलामी, 28 एकड़ में पक्का फड़ बनाया गया है।''

-रामकुमार, जेई, मार्केट कमेटी

इस अनाज मंडी के निर्माण के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा 99 एकड़ जमीन को एक्वायर करके इसके निर्माण कार्य को आरम्भ किया गया था। इसको भाजपा सरकार द्वारा दस साल में भी पूरा नहीं किया गया है। अागामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सरकार आने पर ही इस अनाज मंडी के अधूरे कार्य को पूरा कर, इसको किसानों, आढ़तियों को समर्पित किया जाएगा।''

-चौधरी उदयभान, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष

Advertisement
×