Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रदेश का समान विकास ही मुख्यमंत्री की प्राथमिकता : सुभाष कलसाना

बुधवार को शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत थड़ौली में लाखों रुपये की नवनिर्मित विकास योजनाएं जनता को समर्पित की गई। भाजपा नेता सुभाष कलसाना ने तीन सड़कों, प्राइमरी स्कूल के दो नये कमरों और कश्यप धर्मशाला के नवनिर्मित...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
शाहाबाद में विकास योजनाओं का उद्घाटन करते सुभाष कलसाना व अन्य। -निस
Advertisement

बुधवार को शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत थड़ौली में लाखों रुपये की नवनिर्मित विकास योजनाएं जनता को समर्पित की गई। भाजपा नेता सुभाष कलसाना ने तीन सड़कों, प्राइमरी स्कूल के दो नये कमरों और कश्यप धर्मशाला के नवनिर्मित भवन का विधिवत उद्घाटन किया और धर्मशाला के बरामदे के निर्माण का कार्य जल्द शुरू करवाने का आश्वासन दिया। जनसभा को संबोधित करते हुए सुभाष कलसाना ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी को जितनी चिंता हरियाणा और लाडवा विधानसभा की है, उतनी ही चिंता शाहाबाद विधानसभा की भी है। इसी कारण आने वाले समय में शाहाबाद के लिए रिकॉर्डतोड़ विकास राशि जारी होगी। प्रदेश का समान विकास ही मुख्यमंत्री नायब सैनी की प्राथमिकता है। भाजपा नेता रविंदर सांगवान ने कहा सुभाष कलसाना के नेतृत्व में शाहाबाद क्षेत्र में विकास की नई गति शुरू हो चुकी है। शहरी मंडल के महामंत्री एडवोकेट मनदीप रावा ने कहा ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांगें पूरी होना सरकार और जनप्रतिनिधियों की संवेदनशीलता दर्शाता है। ग्राम सरपंच सरबजीत और सरपंच प्रतिनिधि रामजस ने भाजपा नेता सुभाष कलसाना और अन्य नेताओं स्वागत किया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान मांगपत्र भी सौंपा, जिसमें कईं मांगों का जिक्र किया गया। इस अवसर पर रविन्द्र सांगवान ठोल, सरपंच सरबजीत कौर, प्रतिनिधि रामजस, बिट्टू थडैली, एडवोकेट मनदीप रावा, पूर्व सरपंच चरणजीत सिंह, मोहित, गुरबचन सिंह सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×