प्रदेश का समान विकास ही मुख्यमंत्री की प्राथमिकता : सुभाष कलसाना
बुधवार को शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत थड़ौली में लाखों रुपये की नवनिर्मित विकास योजनाएं जनता को समर्पित की गई। भाजपा नेता सुभाष कलसाना ने तीन सड़कों, प्राइमरी स्कूल के दो नये कमरों और कश्यप धर्मशाला के नवनिर्मित...
बुधवार को शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत थड़ौली में लाखों रुपये की नवनिर्मित विकास योजनाएं जनता को समर्पित की गई। भाजपा नेता सुभाष कलसाना ने तीन सड़कों, प्राइमरी स्कूल के दो नये कमरों और कश्यप धर्मशाला के नवनिर्मित भवन का विधिवत उद्घाटन किया और धर्मशाला के बरामदे के निर्माण का कार्य जल्द शुरू करवाने का आश्वासन दिया। जनसभा को संबोधित करते हुए सुभाष कलसाना ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी को जितनी चिंता हरियाणा और लाडवा विधानसभा की है, उतनी ही चिंता शाहाबाद विधानसभा की भी है। इसी कारण आने वाले समय में शाहाबाद के लिए रिकॉर्डतोड़ विकास राशि जारी होगी। प्रदेश का समान विकास ही मुख्यमंत्री नायब सैनी की प्राथमिकता है। भाजपा नेता रविंदर सांगवान ने कहा सुभाष कलसाना के नेतृत्व में शाहाबाद क्षेत्र में विकास की नई गति शुरू हो चुकी है। शहरी मंडल के महामंत्री एडवोकेट मनदीप रावा ने कहा ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांगें पूरी होना सरकार और जनप्रतिनिधियों की संवेदनशीलता दर्शाता है। ग्राम सरपंच सरबजीत और सरपंच प्रतिनिधि रामजस ने भाजपा नेता सुभाष कलसाना और अन्य नेताओं स्वागत किया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान मांगपत्र भी सौंपा, जिसमें कईं मांगों का जिक्र किया गया। इस अवसर पर रविन्द्र सांगवान ठोल, सरपंच सरबजीत कौर, प्रतिनिधि रामजस, बिट्टू थडैली, एडवोकेट मनदीप रावा, पूर्व सरपंच चरणजीत सिंह, मोहित, गुरबचन सिंह सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

