पर्यावरण संरक्षण हम सबका दायित्व : डीआर चालिया
भिवानी (हप्र) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत शनिवार को वन विभाग के सहयोग से जिला न्यायालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम न्यायाधीशों द्वारा किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश...
Advertisement
भिवानी (हप्र)
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत शनिवार को वन विभाग के सहयोग से जिला न्यायालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम न्यायाधीशों द्वारा किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन डीआर चालिया ने पौधा रोपित कर किया। उनके साथ सभी न्यायिक अधिकारियों द्वारा भी एक-एक पौधा लगाया गया। सेशन जज चालिया ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सबका दायित्व है। आज पर्यावरण संरक्षण की सख्त जरूरत है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कम सीजेएम पवन कुमार ने बताया कि इस मुहिम का उद्देश्य पर्यावरण को स्वच्छ एवं हरा भरा रखना है। यह तभी संभव हैं, जब हर व्यक्ति पौधारोपण कर उनका संरक्षण करे।
Advertisement
Advertisement
×