Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पर्यावरण संरक्षण समिति ने उठाई अवैध कॉलोनियां रोकने की मांग

करनाल शहर, घरौंडा, असंध, इंद्री और तरावड़ी, नीलोखेड़ी में 108 से अधिक कॉलोनियां
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
करनाल में अवैध कॉलोनियों के मुद्दे को लेकर सोमवार को बैठक करते समिति कार्यकारणी सदस्य।-हप्र
Advertisement

जिले में अवैध कॉलोनियां कटने का मामला गरमाने लगा है, क्योंकि अवैध कॉलोनियों से गरीब आदमी भी सीधे तौर पर प्रभावित हो रहा है। शहरों के चारों ओर अवैध कॉलोनियों की भरमार हो चुकी है। करनाल शहर में घोघड़ीपुर रोड, हॉकी स्टेडियम के पास, नई अनाजमंडी के पीछे, बजीदा रोड पर, कम्बोपुरा के पास, कैथल रोड पर हांसी रोड के पास, हकीकत नगर के सामने, जुंडला, बुढ़ाखेड़ी आदि सब जगहों पर बिना किसी डर के अवैध कॉलोनियां काटी जा रही हैं। इन पर कार्रवाई न होने से इन अवैध कॉलोनियां काटने वाले कॉलोनाइजरों के हौसले बुंलद हैं। अवैध कॉलोनियों के मुद्दे की गंभीरता को समझते हुए पर्यावरण संरक्षण समिति कार्याकरिणी की बैठक सेक्टर-6 में हुई। बैठक में काटी जा रही अवैध कॉलोनियों के मुद्दे को लेकर गंभीरता के साथ चर्चा हुई।

Advertisement

समिति पैट्रन रामरतन अत्री, समिति प्रधान अंजु शर्मा ने बताया कि जुण्डला में अवैध कालोनी काटी गई है। वहां पर तीन-चार कालोनियां ऐसी काटी गई हैं, जोकि हाईवे के साथ लगती हैं। बुढ़ाखेड़ा में भी पुराने निर्माणों को डीटीपी द्वारा जेसीबी से तोड़ा गया है। सुरेश खन्ना वरिष्ठ उपप्रधान ने बताया कि ऐसे ही कुंजपुरा रोड पर मंगलपुर गांव के पास एवं विकास नगर में भी अवैध काॅलोनियां काटी गई हैं।

समिति चेयरमैन एसडी अरोड़ा ने आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग को जब पहले ही पता होता है कि कहां पर अवैध कालोनी बनाई जा रही है तो प्रशासन द्वारा उन्हें क्यों नहीं रोका जाता। इस प्रकार गरीब लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। समिति प्रशासन से मांग करती है कि कोई भी अवैध कालोनी बनते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा चैक करके पहले ही रोक दी जानी चाहिए और कालोनाइजर को अवैध कालोनी बनाने ही न दिया जाए ताकि गरीब जनता कालोनाइजर के बहकावे में न फंसे। इस मौके पर डॉ. एसके शर्मा, चीफ पैट्रन कंवल भसीन, बीडी खुराना, कोषाध्यक्ष सुशील चावला, बाबू राम शर्मा, पूर्ण बजाज एवं पहुप सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisement
×