मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रवेश परीक्षा : इनसो कार्यकर्ताओं ने आईजीयू में लगाया हेल्प डेस्क

रेवाड़ी, 4 जुलाई (हप्र) इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय (आईजीयू) मीरपुर में मंगलवार को प्रवेश परीक्षा के समय हेल्प डेक्स लगाकर विद्यार्थियों की मदद की। इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) प्रदेश प्रभारी रवि मसीत ने बताया कि हजारों की संख्या में विद्यार्थी...
रेवाड़ी में मंगलवार को आईजीयू में हेल्प डेस्क के माध्यम से विद्यार्थियों की मदद करते इनसो सदस्य। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 4 जुलाई (हप्र)

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय (आईजीयू) मीरपुर में मंगलवार को प्रवेश परीक्षा के समय हेल्प डेक्स लगाकर विद्यार्थियों की मदद की।

Advertisement

इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) प्रदेश प्रभारी रवि मसीत ने बताया कि हजारों की संख्या में विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा देने के लिए विश्वविद्यालय पहुंचे थे। मंगलवार को एल.एल.बी., एम.बी.ए, एम.सी.ए, एम. ए. हिस्ट्री की परीक्षा थी। सभी विद्यार्थियों की इनसो की टीम ने मदद की। उन्होंने कहा कि हर साल इनसो टीम हेल्प डेस्क लगाती है और विद्यार्थियों की मदद करती है। इनसो हमेशा छात्रों के हित में कार्य करती है। जब तक विश्वविद्यालय में प्रवेश सत्र चलता रहेगा तब तक इनसो की हेल्प डेक्स आगे भी जारी रहेगी। इस मौके पर मनीष चौधरी, चंद्रकांत, रिंकी, मनीष, सुमित, सुनील, जतिन, मोहित, अश्वनी, विकास, निकिता, आयुषी आदि ने सहयोग किया।

Advertisement
Tags :
आईजीयूकार्यकर्ताओंडेस्कपरीक्षाप्रवेशलगायाहेल्प
Show comments