मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Entertainment Summit : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाए नारनौल जिला के ऐतिहासिक स्थल, वेव-2024 में हॉलीवुड-बॉलीवुड को लुभा रही फिल्म लोकेशन

हरियाणा फिल्म एवं मनोरंजन नीति के तहत दो करोड़ तक की सब्सिडी
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 4 मई।

Advertisement

मुंबई के जीओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में चल रहे विश्व ऑडियो विजुअल व मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव-2025) में नारनौल की ऐतिहासिक इमारतें फिल्म निर्माताओं को आकर्षित कर रही हैं। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा द्वारा लगाई गई पैवेलियन में न केवल राज्य के एतिहासिक स्थलों को दिखाया जा रहा है बल्कि हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत भी दिखाई जा रही है।

सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के संयुक्त निदेशक नीरज कुमार ने बताया कि विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग के मार्गदर्शन में यह पवेलियन लगाया है। इसका मकसद फिल्मकारों को हरियाणा में फिल्म बनाने के लिए आकर्षित करना है। इस पैवेलियन में नारनौल शहर के ऐतिहासिक स्थान विशेष रुप से छाए हुए हैं। इनमें जल महल, महेंद्रगढ़ का किला, राय बाल मुकुंद का छत्ता, ढोसी हिल्स की वीडियो लगातार प्रदर्शित की जा रही हैं, जो बॉलीवुड और हॉलीवुड की प्रसिद्ध कंपनियों को लुभा रही हैं।

इस कार्यक्रम में दुनिया के 130 देशों से कला, संस्कृति, मीडिया, फिल्म और टेक्नोलॉजी से जुड़ी प्रमुख कंपनियां और दिग्गज हस्तियां शामिल हुई हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने ‘हरियाणा फिल्म एवं मनोरंजन नीति-2022’ के तहत सब्सिडी देने का प्रावधान भी किया है। इसके तहत चयनित फिल्मों को 50 लाख रुपये से लेकर दो करोड़ रुपये तक की सब्सिडी दी जाती है।

इस नीति का मुख्य उद्देश्य न केवल राज्य की लोक संस्कृति को संरक्षित करना और बढ़ावा देना है बल्कि सिनेमा के माध्यम से लोगों को स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करना भी है। साथ ही, इस पहल का उद्देश्य राज्य में रोजगार के अवसर पैदा करना है। फिल्म नीति के निर्माण के बाद हरियाणा ने बॉलीवुड के अलावा अन्य भाषाओं में फिल्म बनाने वाले निर्माताओं को ‘सिंगल विंडो’ शूटिंग अनुमतियों और सब्सिडी प्रोत्साहनों के माध्यम से आकर्षित करना शुरू कर दिया है।

Advertisement
Tags :
Chandigarh NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsEntertainment SummitHindi NewsJio World Convention Centrelatest newsMumbaiदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार