मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अंग्रेज सैनी बने सैनी समाज के प्रधान

इन्द्री, 15 जून (निस) स्थानीय सैनी धर्मशाला में सैनी समाज की बैठक में गांव संगोहा निवासी अंग्रेज सैनी को सर्वसम्मति से सैनी सभा का प्रधान चुना गया। इसके अलावा जगमाल सिंह बीड़ रायतखाना व बलबीर सिंह को उपप्रधान चुना गया।...
इन्द्री स्थित सैनी धर्मशाला में सैनी समाज के नवनियुक्त प्रधान अंग्रेज सैनी का फूलमालाओं के साथ स्वागत करते समाज के लोग। -निस
Advertisement

इन्द्री, 15 जून (निस)

स्थानीय सैनी धर्मशाला में सैनी समाज की बैठक में गांव संगोहा निवासी अंग्रेज सैनी को सर्वसम्मति से सैनी सभा का प्रधान चुना गया। इसके अलावा जगमाल सिंह बीड़ रायतखाना व बलबीर सिंह को उपप्रधान चुना गया। बैठक की अध्यक्षता निरंजन सैनी व अमर सिंह सैनी ने की। बैठक में समाज के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। नवनियुक्त प्रधान का फूलमालाएं डालकर व मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया गया।

Advertisement

अंग्रेज सैनी ने कहा कि समाज ने उनको जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसको वे पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाने का काम करेंगे। समाजसेवी महिन्द्र सैनी ने कहा कि 1980 से सैनी सभा इन्द्री द्वारा सर्वसम्मति से प्रधान को चुना जाता रहा है। नवनियुक्त प्रधान व कार्यकारिणी का कार्यकाल तीन वर्ष रहेगा। नवनियुक्त प्रधान अंग्रेज सैनी का संगोही गांव में पहुंचने पर ढोल की थाप के साथ जोरदार स्वागत किया गया।

Advertisement
Show comments