इंजीनियरिंग केवल व्यवसाय नहीं, राष्ट्र निर्माण का सशक्त माध्यम : हरविंद्र कल्याण
विधानसभा के अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि देश की प्रगति में इंजीनियर का अहम योगदान होता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में उन्नति के पथ पर अग्रसर है, इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है, इसमें सड़क मार्ग, रेल मार्ग, हवाई मार्ग, टनल के साथ अन्य शामिल हैं, इनमें इंजीनियर की अहम भूमिका है। विधानसभा अध्यक्ष सोमवार को शहर में रिटायर्ड इंजीनियर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंजीनियर दिवस पर कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी रेशमा कल्याण भी मौजूद रहीं। इस मौके पर उन्होंने 85 वर्ष व 75 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के इंजीनियरों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दिनेश जिंदल रहे।
विधानसभा के अध्यक्ष ने भारतरत्न एम. विश्वेश्वरैया को नमन करते हुए कहा कि भारतरत्न एम. विश्वेश्वरैया उच्चकोटि के इंजीनियर थे और उन्होंने हम सबका मार्गदर्शन किया है। इंजीनियरिंग केवल एक व्यवसाय नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण का सशक्त माध्यम है। कल्याण ने इस मौके पर सीनियर मोस्ट इंजीनियर को सम्मानित करते हुए कहा कि उन्हें जो अनुभूति हुई है, वह शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया है, उस संकल्प को पूरा करने के लिए हम सबको अपनी भूमिका निभानी है। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति व समाज के उत्थान में युवा इंजीनियर का भी अहम योगदान होगा।
रिटायर्ड इंजीनियर एसोसिएशन के प्रधान नरेश चोपड़ा ने एसोसिएशन द्वारा समाज सेवा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों बारे उन्हें विस्तार से जानकारी दी। मंच संचालन की भूमिका मनमोहन मैनी ने बखूबी निभाई। विधानसभा अध्यक्ष ने इस मौके पर एसोसिएशन के 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मोस्ट सीनियर इंजीनियर एसआर भोला, एसपी सूद, जीएल सपरा, हंसराज माही व अन्य को सम्मानित किया। इसी प्रकार 75 वर्ष आयु वर्ग में डीआर माही, डीआर छाबड़ा, मदन मोहन, ओपी कवात्रा, वीके महाजन, वीके ठकराल व अन्य को भी सम्मानित किया।