Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

खेलों में बढ़िया प्रदर्शन करने वालों को किया प्रोत्साहित

अम्बाला शहर, 5 अक्तूबर (हप्र) खंड स्तरीय अंडर 11 खेल प्रतियोगिताओं के पारदर्शी एवं निष्पक्ष आयोजन का जायजा लेने के लिए डीईईओ सुधीर कालड़ा बराड़ा और साहा खंडों के प्रतियोगिता स्थलों पर आज स्वयं पहुंचे। जिला के सभी 6 खंडों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अम्बाला में बृहस्पतिवार को विजेता छात्र खिलाड़ियों के साथ डीईईओ सुधीर कालड़ा व अन्य अधिकारी। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 5 अक्तूबर (हप्र)

खंड स्तरीय अंडर 11 खेल प्रतियोगिताओं के पारदर्शी एवं निष्पक्ष आयोजन का जायजा लेने के लिए डीईईओ सुधीर कालड़ा बराड़ा और साहा खंडों के प्रतियोगिता स्थलों पर आज स्वयं पहुंचे। जिला के सभी 6 खंडों में बीते रोज ही 3 दिवसीय खेल स्पर्धाओं की शुरुआत की गई थी। साहा खंड में ये स्पर्धाएं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साहा और बराड़ा खंड में एमएम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मुलाना के खेल मैदानों पर आयोजित की जा रही हैं।

Advertisement

इस दौरान जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने न केवल बच्चों के बीच हो रहे खेल मुकाबलों को देखा बल्कि वे प्रतिभागी बच्चों और उनके शिक्षकों से रूबरू भी हुए। उन्होंने बच्चों से आयोजन स्थल पर उनके लिए किए गए प्रबंधों बारे फीडबैक भी लिया। सुधीर कालड़ा ने कहा कि आज के ऑनलाइन एजुकेशन के युग में विद्यार्थियों का खेलों में भाग लेना नितांत आवश्यक है। मौलिक मुख्याध्यापक सुरेश कुमार, प्रधानाचार्या सुनीता दोसाज, मौलिक मुख्याध्यापक राजिंदर सिंह, साहिल सचदेवा, मुख्याध्यापक सुरेश कुमार, मौलिक मुख्याध्यापक राजीव बख्शी, विभिन्न स्कूलों से आए पीटीआई व जेबीटी अध्यापक शामिल रहे।

प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे

लड़कियां रेस 100 मीटर में शहजदीप प्रथम, आयुषी द्वितीय, 200 मीटर में शहजदीप प्रथम व अवनीत कौर द्वितीय रही। 400 मीटर में दृष्टि प्रथम व जान्या द्वितीय रही। लम्बी कूद में गुरलीन कौर प्रथम व सहजदीप द्वितीय, ऊंची कूद में भूमिका प्रथम व शगुन द्वितीय रही। इसी प्रकार गोला फेंक में आरोही प्रथम व रमनदीप द्वितीय रहे। कबड्डी में होली सीआरसी प्रथम, मनका मनकी सीआरसी द्वितीय रहे। खोखो में मुलाना सीआरसी प्रथम व होली सीआरसी द्वितीय रहे। रस्साकस्सी में मनका मनकी सीआरसी प्रथम व धनौरा सीआरसी द्वितीय रहे जबकि चेस में होली सीआरसी प्रथम व धनौरा द्वितीय स्थान पर रहे। लड़कों की रेस 100 मीटर में मनप्रीत प्रथम व हरमीत सिंह द्वितीय, 200 मीटर में अनमोल प्रथम व तक्ष कुमार द्वितीय रहे। 400 मीटर में हरमीत सिंह प्रथम और आरव द्वितीय रहे। लम्बी कूद में नवराज प्रथम व अनमोल द्वितीय रहे। ऊंची कूद में अगमजोत प्रथम व वीरेन द्वितीय रहे। गोला में प्रीक्षित प्रथम व वीरेन द्वितीय, कबड्डी में मनका मनकी व थम्बड सीआरसी ज्वाइंट विनर रहे। खो-खो में मुलाना सीआरसी प्रथम होली, सीआरसी द्वितीय रहे। रस्साकस्सी में होली सीआरसी प्रथम व धनौरा सीआरसी द्वितीय, चेस में होली सीआरसी प्रथम व धनौरा सीआरसी द्वितीय रहे।

Advertisement
×