Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पशु चोर गिरोह के साथ मुठभेड़, तीन पुलिसकर्मी घायल

चरखी दादरी, 8 फरवरी (हप्र) दादरी, महेंद्रगढ़ और भिवानी जिले में सक्रिय भैंस चोर गिरोह की शुक्रवार देर रात दादरी पुलिस टीम के साथ कस्बा बौंद कलां के समीप मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से कुल 16 राउंड फायर हुए...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चरखी दादरी, 8 फरवरी (हप्र)

दादरी, महेंद्रगढ़ और भिवानी जिले में सक्रिय भैंस चोर गिरोह की शुक्रवार देर रात दादरी पुलिस टीम के साथ कस्बा बौंद कलां के समीप मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से कुल 16 राउंड फायर हुए और पुलिस टीमों ने आरोपियों के वाहन के चारों टायर पंक्चर कर पांच लोगों को काबू कर लिया। सभी आरोपी उत्तर-प्रदेश के रहने वाले हैं और उनसे एक देसी पिस्तौल बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ दादरी सीआईए प्रभारी की तहरीर पर भिवानी सदर थाना में केस दर्ज किया गया है।

Advertisement

दादरी डीएसपी दिनेश यादव ने शनिवार दोपहर प्रेस वार्ता कर पशु चोर गिरोह के पांच गुर्गाें को मुठभेड़ के बाद काबू करने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि दादरी जिले में पिछले करीब सवा माह से भैंस चोर गिरोह सक्रिय था। डीएसपी ने बताया कि शुक्रवार रात दादरी पुलिस को सूचना मिली कि उत्तर-प्रदेश निवासी भैंस चोर गिरोह दादरी की तरफ आ रहा है। इस आधार पर सीआईए, स्पेशल स्टाफ, एवीटी की दो व बौंद कलां पुलिस थाना की पांच टीमें गठित कर रोहतक रोड स्थित बौंदकलां नहर पुल पर नाकाबंदी की गई। कुछ देर बाद खेरड़ी मोड़ की तरफ से यूपी रजिस्ट्रेशन नंबर की पिकअप आई और नाकाबंदी देखकर चालक वापस खेरड़ी मोड़ की तरफ पिकअप भगा ले गया। इसके बाद पुलिस टीमों ने पीछा किया तो पिकअप सवारों की तरफ से पुलिस पर फायरिंग की।

डीएसपी ने बताया कि चोर गिरोह ने खरक पुलिस चौकी की नाकाबंदी देखकर यू-टर्न लेकर फिर से वाहन रोहतक की तरफ घुमा दिया। पीछा कर रही दादरी पुलिस टीम के दो वाहनों को पिकअप से टक्कर मारी गई। इसके चलते दोनों पुलिस वाहनों में सवार बौंदकलां एसएचओ सतबीर, पीएसआई विशाल और हेड कांस्टेबल रोहित घायल हो गए।

Advertisement
×