Encounter in Rohtak: रोहतक में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक को गोली लगी, दूसरा घायल
Encounter in Rohtak: दोनों घायलों को पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया
Advertisement
रोहतक, 21 फरवरी (निस)
Encounter in Rohtak: रोहतक पुलिस और दो बदमाशों के बीच शुक्रवार सुबह चार बजे मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ सीआईए-1 (क्राइम इंवेस्टिगेशन एजेंसी) टीम और दो बाइक सवार बदमाशों के बीच हुई।
Advertisement
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध बदमाश बाइक पर सवार होकर नई अजान मंडी की ओर बढ़ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने बालचंद चौक के पास उनका पीछा किया, लेकिन रुकने के बजाय बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश नवीन के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा बदमाश नीरज बाइक गिरने से घायल हो गया, जिससे उसके पैर में फैक्चर हो गया।
दोनों घायलों को पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, दोनों बदमाश रोहतक शहर के ही रहने वाले हैं। पुलिस अब इस मुठभेड़ से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।
Advertisement