Encounter in Narwana : भाजपा नेता के बेटे की हत्या के आरोपी और CIA पुलिस की मुठभेड, बदमाश के घुटने में लगी गोली
पुलिस से घिरता देख आरोपी प्रदीप ने फायरिंग की
Advertisement
Encounter in Narwana : नरवाना में भाजपा नेता के बेटे की हत्या के आरोपी और सीआईए पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाश के घुटने में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए नरवाना अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि सफीदों के निजी अस्पताल संचालक डा. विकास शर्मा की हत्या मामले में आरोपी प्रदीप नरवाना में देखा गया है। सीआईए स्टाफ ने आरोपी को ट्रैक करना शुरू किया तो नरवाना रेलवे पुल के नजदीक आरोपी को घेर लिया। पुलिस से घिरता देख आरोपी प्रदीप ने फायरिंग की तो जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इसमें एक गोली आरोपी की टांग में लगी।
इसके बाद उसे काबू कर लिया और उसके कब्जे से 32 बोर की पिस्टल भी बरामद की गई है। आरोपी को इलाज के लिए नरवाना के सिविल अस्पताल ले जाया गया। पूछताछ में उसकी पहचान असंध क्षेत्र के गांव जयसिंहपुरा निवासी प्रदीप के रूप में हुई है।
उल्लेखनीय है कि, गत 24 जुलाई रात को सफीदों के निजी अस्पताल संचालक डा. विकास की फॉर्च्यूनर सवार लोगों ने चाकू मार कर हत्या कर दी थी। हमले में निजी अस्पताल संचालक डा. अनिल व उसका साढू यशपाल भी घायल हो गए थे।
हालांकि पुलिस ने डा. अनिल उसके साढू यशपाल को नामजद कर 8 अन्य के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया हुआ है।
Advertisement