Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Encounter in Kaithal कुख्यात बदमाश अनूप उर्फ हेजल ढेर, पुलिस पर की थी ताबड़तोड़ फायरिंग

ललित शर्मा/हमारे प्रतिनिधि कैथल, 15 मार्च  Encounter in Kaithal हरियाणा में अपराध के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी है। शुक्रवार तड़के कैथल जिले में एक बड़े एनकाउंटर में झज्जर के कुख्यात बदमाश अनूप उर्फ हेजल को ढेर कर दिया गया।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ललित शर्मा/हमारे प्रतिनिधि

कैथल, 15 मार्च 

Advertisement

Encounter in Kaithal हरियाणा में अपराध के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी है। शुक्रवार तड़के कैथल जिले में एक बड़े एनकाउंटर में झज्जर के कुख्यात बदमाश अनूप उर्फ हेजल को ढेर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, अनूप पर हत्या, लूट, डकैती और फिरौती के कई संगीन मामले दर्ज थे। झज्जर, यमुनानगर, कैथल और दिल्ली पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी।

कैसे हुआ एनकाउंटर?

कैथल स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट को सूचना मिली थी कि अनूप राजौंद इलाके में छिपा हुआ है। इसके बाद एएसआई तरसेम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सुबह करीब 3 बजे राजौंद-जींद रोड पर उसे मोटरसाइकिल से जाते देखा गया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन अनूप ने 10 से 12 राउंड फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और गोली लगने से अनूप घायल हो गया। उसे तुरंत कैथल के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

क्राइम रिकॉर्ड : हत्या से लेकर फिरौती तक कई संगीन अपराध

  1. अनूप उर्फ हेजल का आपराधिक इतिहास खतरनाक रहा है।
  2. झज्जर में एक व्यक्ति की हत्या
  3. कैथल के पाई गांव में क्रिकेट खेल रहे युवक पर गोलीबारी
  4. पुंडरी कस्बे के सलामत स्वीट हाउस पर पिछले महीने फायरिंग
  5. यमुनानगर और झज्जर में दो अन्य लोगों को गोली मारने का आरोप

एनकाउंटर से अपराधियों में खौफ

अनूप उर्फ हेजल पर हरियाणा और दिल्ली में कुल 8 संगीन मामले दर्ज थे। वह पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था और लगातार गिरफ्तारी से बच रहा था। लेकिन कैथल पुलिस की मुस्तैदी ने उसकी आपराधिक दुनिया का अंत कर दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस एनकाउंटर से क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगेगी और अपराधियों में खौफ पैदा होगा।

Advertisement
×