Encounter In Faridabad : मुठभेड़ के बाद अंतरराज्यीय लूट गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं कई मामले
Encounter In Faridabad Member of inter-state robbery gang arrested after encounter
हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय डकैती गिरोह के एक सदस्य को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अंतरराज्यीय डकैती गिरोह का सदस्य विपिन चंदीला चौक पर आने वाला है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने एक जांच चौकी बनाई थी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया हालांकि पुलिस ने उसका पीछा किया।
सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) अमन यादव ने बताया, “कुछ दूर तक पीछा करने के बाद पुलिस ने आरोपी की कार को रोक लिया लेकिन उसने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की, जिसमें विपिन के पैर में गोली लग गई। उसे इलाज के लिए बीके अस्पताल ले जाया गया।”
विपिन पर फरीदाबाद और गुरुग्राम में लूट व चोरी के एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। वह हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था। पूछताछ में विपिन ने खुलासा किया कि उसने फरीदाबाद में 7, नोएडा में 2 और गुरुग्राम में एक सहित कुल 10 चोरियां की हैं। पुलिस ने बताया कि उसने अपने गिरोह के साथ एनआईटी इलाके में इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में भी चोरी की थी।