दुकानदार को गोली मार कैश से भरा बैग छीनकर भाग रहे बदमाशों की सीआईए से मुठभेड़
नरवाना, 15 जून (निस)
नरवाना में 2 दिन पहले दुकानदार को गोली मारकर कैश से भरा बैग छीनने वाले बदमाशों के साथ नरवाना सीआईए की मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह पर फायरिंग की तो बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई में 3 बदमाशों को पैर में गोली लगी। तीनों को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। आरोपियों की पहचान अंकित, अंकुश और लक्ष्य के रूप में हुई है। तीनों ही नरवाना के रहने वाले हैंं। शुक्रवार रात नरवाना के धौला कुआं का सौरभ गर्ग अपनी करियाना की दुकान में बैठा था। तभी एक स्कूटी पर 2 युवक आए, जिन्होंने सौरभ पर फायरिंग की। सौरभ को 1 गोली पेट में और 1 गोली जांघ में लगी थी। युवक उससे पैसों से भरा बैग छीन कर वहां से फरार हो गए। परिजनों ने सौरभ को हिसार के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया। वारदात की सूचना मिलने पर डीएसपी अमित भाटिया, शहर थाना पुलिस और सीआईए टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने बदमाश स्कूटी सवार युवकों की पहचान के लिए घटनास्थल के पास ही ज्वेलर की दुकान में लगे सीसीटीवी खंगाले। जिससे गोली मारने वाले युवकों की पहचान हो गई। पुलिस ने उन्हें ट्रेस किया। नरवाना सिरसा ब्रांच नहर के पास आरोपियों की लोकेशन मिली तो सीआईए उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची। सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाशों को पैर में गोली लगी।