Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रदेश में 1 लाख 80 हजार युवाओं को दिया रोजगार : कृष्ण पंवार

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत हरियाणा रोजगार मिशन द्वारा बृहस्पतिवार को स्थानीय आर्य महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित विशाल रोजगार मेले में प्रदेश के पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हरियाणा सरकार ने 1...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पानीपत रोजगार मेले में युवाओं को संबोधित करते पंचायत खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार। -वाप्र
Advertisement

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत हरियाणा रोजगार मिशन द्वारा बृहस्पतिवार को स्थानीय आर्य महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित विशाल रोजगार मेले में प्रदेश के पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हरियाणा सरकार ने 1 लाख 80 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर एक नया इतिहास रचा है। मंत्री ने कहा कि प्रदेश में रोजगार मेले सिर्फ नौकरी का माध्यम नहीं, बल्कि कौशल, अवसर और विश्वास का संगम बन चुके हैं, जहां युवाओं को एक मंच पर प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और रोजगार तीनों मिल रहे हैं। पंवार ने बताया कि राज्य सरकार वर्ष 2014 से अब तक 51 हजार से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दे चुकी है, जबकि रोजगार मेलों के माध्यम से लाखों युवाओं को निजी क्षेत्र में बेहतर अवसर उपलब्ध करवाए गए हैं। इस अवसर पर विभिन्न कंपनियों द्वारा चयनित युवाओं को मंत्री द्वारा जॉइनिंग लेटर भी प्रदान किए गए। मंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं के सपनों को समझती है और उन्हें साकार करने के लिए रोजगार, कौशल और स्वावलंबन तीनों स्तरों पर व्यापक कार्य हो रहा है। कार्यक्रम में हरियाणा राज्य ग्रामीण मिशन के सीईओ सूरजभान ने बताया कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण विकास मंत्रालय के मार्गदर्शन में संचालित है, जिसका मुख्य लक्ष्य है गरीबी में कमी, युवाओं-महिलाओं को आर्थिक मजबूती और सतत आजीविका उपलब्ध कराना। रोजगार मेले में पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने विभिन्न कंपनियों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया।

Advertisement

रोजगार मेले में शामिल कंपनियां

Advertisement

रोजगार मेला में श्री सीमेंट, रक्षित टेक्सटाइल, गोल्डन परढ़ाना, पुखराज कंपनी, शिव टेक्सटाइल, स्टार मैन पावर, पीकेजी एजुकेशन, वर्धमान टेक्सटाइल, और एलिना कंपनी सहित अनेक संस्थाओं ने युवाओं को मौके दिए। वर्धमान टेक्सटाइल के प्रतिनिधि ने बताया कि 29 युवाओं का चयन किया, जबकि पीकेजी एजुकेशन ने 27 युवाओं को अवसर दिया। इसी तरह मोहाली की एलिना कंपनी ने 50 युवाओं का पंजीकरण कर शीघ्र इंटरव्यू कराने की बात कही।

Advertisement
×