मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ओपीएस बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों का प्रदर्शन आज : लांबा

चंडीगढ़, 24 सितंबर (ट्रिन्यू) ऑल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट एम्पलाइज फेडरेशन और स्कूल टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर कर्मचारी पीएफआरडीए एक्ट, एनपीएस व यूपीएस को रद्द कर पुरानी पेंशन बहाली सहित दस सूत्रीय मांगों को लेकर 25 सितंबर को...
Advertisement

चंडीगढ़, 24 सितंबर (ट्रिन्यू)

ऑल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट एम्पलाइज फेडरेशन और स्कूल टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर कर्मचारी पीएफआरडीए एक्ट, एनपीएस व यूपीएस को रद्द कर पुरानी पेंशन बहाली सहित दस सूत्रीय मांगों को लेकर 25 सितंबर को विरोध प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी देते हुए ऑफ इंडिया स्टेट गवर्नमेंट एम्पलाइज फेडरेशन के अध्यक्ष सुभाष लांबा व एसटीएफआई के महासचिव सीएन भारती ने बताया कि सरकार ने पीएफआरडीए एक्ट रद्द कर पुरानी पेंशन बहाली की बजाय कर्मचारियों पर यूपीएस थोंप दी गईं। जिसको कर्मचारियों ने सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के राष्ट्रव्यापी विरोध को देखते हुए सरकार को यूपीएस के निर्णय को वापस लेने पर मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कार्यवाहक मुख्यमंत्री के कर्मचारियों के संबंध में कथित कड़े बयानों को दुर्भाग्यपूर्ण एवं घोर निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि समय बताएगा कि चुनाव में कौन किसको देखेगा।

Advertisement

Advertisement
Show comments