Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

खरीद के कमीशन में कटौती पर कर्मचारियों में रोष

कमीशन कर्मी हड़ताल पर, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
शाहाबाद में अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल कर नारेबाजी करते कर्मचारी। -निस
Advertisement

खरीद के कमीशन में कटौती करने पर कर्मचारियों से रोष है, इसलिए कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में 3 दिनों से हड़ताल पर हैं। कर्मचारियों ने प्रदेश महामंत्री के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कुरुक्षेत्र में जिला प्रबंधक को सौंपा, ज्ञापन में कहा गया कि हैफेेड के अंतर्गत प्रदेश में मंडी स्तर पर 69 सहकारी विपणन समितियां कार्यरत हैं, जो सरकारी फसल खरीद कार्य को मंडी स्तर पर पूर्ण करवाने में विशेष भूमिका निभाती हैं। भारत सरकार की नई सहकार नीति, जिसमें मंडियों में बिचौलियों की भूमिका को समाप्त करने में इनका बड़ा योगदान हो सकता है।

Advertisement

उदाहरण के लिए नैफेड द्वारा सरसों खरीदी जाती है, उस समय यह समितियां सीधे तौर पर काम करती हैं अर्थात सरकार को बिचौलियों को कमीशन नहीं देना पड़ता। इसके अतिरिक्त यह समितियां किसानों को खाद, बीज, दवाइयां, उपभोक्ता वस्तुओं के वितरण का कार्य भी करती हैं, जिसमें बाजार भाव नियंत्रित रहता है।

Advertisement

कर्मचारियों की मुख्य मांगों में 7 मांगें शामिल हैं। इनमें से मुख्य मांग पिछले 30-35 वर्षों से धान फसल खरीद के न्यूनतम समर्थन मूल्य के आधार पर 0.25 प्रतिशत की दर से कमीशन, जो कि 5.80 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से समितियों को मिल रहा था, उसे हैफेड के प्रशासक मंडल ने बिना समितियों का पक्ष जाने 15 सितंबर की बैठक में प्रस्ताव पारित करके 1.33 रुपए प्रति क्विंटल की दर से फिक्स कर दिया है, उसे तत्काल वापस लिया जाए।

Advertisement
×