मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पेड़ों की कटाई, ट्रांसफार्मर अपग्रेडेशन और रिकवरी अभियान पर जोर

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बिजली चोरी और आपूर्ति सुधार पर कड़ा रुख अपनाया
बिजली मंत्री अनिल विज अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए।
Advertisement
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि अब बिजली चोरी में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी उपभोक्ताओं को बिजली का बिल समय पर भरना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब ऊर्जा विभाग सीधे उनके पास आ गया है और मुफ़्त में बिजली नहीं मिलेगी।विज ने कहा कि राज्य में तेज हवाओं और ऊंचे पेड़ों की शाखाओं के कारण बिजली आपूर्ति बाधित होती रही है। इस समस्या को दूर करने के लिए एक व्यापक अभियान चलाया जाएगा, जिसमें पूरे हरियाणा में पेडों की कटाई और छंटाई की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में इस अभियान को व्यापक स्तर पर लागू करेंगे।

मंगलवार को अधिकारियों की बैठक में ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिया कि सभी प्रकार के ओवरलोड ट्रांसफार्मरों को बदला जाए और ओवरलोडेड कंडक्टर का अपग्रेडेशन किया जाए। उन्होंने बताया कि इस दिशा में कार्य प्रगति पर है और बाकी स्थानों पर भी जल्द ही यह काम पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लाइन लॉस को और कम करना आवश्यक है ताकि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापरक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

Advertisement

मेंटनेंस टीम और सुरक्षा उपकरण पर जोर

विज ने मेंटनेंस टीम में पर्याप्त स्टाफ की तैनाती और सभी कर्मचारियों के पास सुरक्षा उपकरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि खराब ट्रांसफार्मर के लिए अलग बैंक बनाया जाए ताकि उन्हें तुरंत बदला जा सके। कोई भी मेंटनेंस स्टाफ बिना सुरक्षा उपकरण के खंभों में नहीं चढ़े।

शिकायत केंद्र और कॉल सेंटर सुचारू रूप से संचालित हों

ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य के सभी कॉल सेंटर और शिकायत केंद्र पूरी तरह सुचारू रूप से कार्य करें। सभी बिजली कार्यालयों में शिकायत केंद्र के नंबर बोर्ड पर डिस्प्ले किए जाएँ। उनका उद्देश्य बिजली विभाग की छवि सुधारना और कंपनियों का प्रदर्शन ऊँचे स्तर पर लाना है।

दीपावली और त्यौहारी सीजन में बिजली सुनिश्चित

त्यौहारी सीजन और दीपावली के अवसर पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। विज ने कहा कि सभी सर्कल और वरिष्ठ अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि दीपावली के दिन बिजली न जाए। ऊर्जा मंत्री ने अगले बरसात के सीजन से पहले सभी नीचे पड़े सबस्टेशन और पावरहाउस को ऊपर उठाने के निर्देश दिए। नए सबस्टेशन भी ऊंचाई पर स्थापित किए जाएं।

बिजली चोरी और रिकवरी अभियान

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने 16 अप्रैल से 30 सितंबर, 2025 तक डिफाल्टर उपभोक्ताओं से 492.57 करोड़ रूपए की रिकवरी की। वहीं, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने इसी अवधि में 489.65 करोड़ रूपए की रिकवरी की। विज ने कहा कि आदतन बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं का डाटा इकट्ठा किया जाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। संबंधित गांवों के सरपंचों से बातचीत कर व्यापक अभियान चलाया जाएगा। अब से रिकवरी की निगरानी नियमित रूप से की जाएगी।

अधिकारियों को सख्त निर्देश और समयसीमा

बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि बिजली चोरी रोकने और रिकवरी बढ़ाने के लिए एक माह के भीतर व्यापक योजना तैयार की जाए। सभी सर्कल, उपायुक्त और वरिष्ठ अधिकारी इस अभियान में शामिल होंगे। बैठक में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एके सिंह, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अशोक मीणा, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अशोक गर्ग, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के प्रबंध निदेशक जे़ गणेशन सहित राज्यभर के सभी सर्कल के अधीक्षक अभियंता, मुख्य अभियंता और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

 

Advertisement
Show comments