मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

भारत के इतिहास का काला दौर था आपातकाल: ज्योति सैनी

कैथल, 15 जुलाई (हप्र) भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी ने कहा कि आपातकाल भारतीय के इतिहास का काला दौर था। इस दौरान लोगों को यातनाएं दी गईं, आंदोलनकारियों को जेलों में डाल दिया गया था। 25 जून 1975 की रात देश...
Advertisement

कैथल, 15 जुलाई (हप्र)

भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी ने कहा कि आपातकाल भारतीय के इतिहास का काला दौर था। इस दौरान लोगों को यातनाएं दी गईं, आंदोलनकारियों को जेलों में डाल दिया गया था। 25 जून 1975 की रात देश में आपातकाल की घोषणा करके लोकतंत्र की हत्या की गई थी। यह देशवासियों के लिए काफी दुखदायी था। विभिन्न आयोजनों एवं प्रदर्शन के माध्यम से आपातकाल से अनभिज्ञ युवा पीढ़ी को हकीकत से रूबरू करवाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकतंत्र की मजबूती के लिए लगातार काम कर रहे हैं। ज्योति सैनी मंगलवार को लघु सचिवालय में आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर लगाई प्रदर्शनी के उद्घाटन व अवलोकन के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। इस दौरान एक प्रदर्शनी डाॅ. भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय में भी लगाई गई है। प्रदर्शनी के अवलोकन के बाद ज्योति सैनी कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 1 जुलाई 2024 से पीड़िताें की मासिक पेंशन को 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपये किया है। भाजपा जिला महामंत्री सुरेश संधू ने कहा कि आपातकाल कांग्रेस की सत्ता की भूख का परिणाम था। यह इतिहास में काल अध्याय है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। भाजपा महामंत्री मनीष शर्मा ने कहा कि यह प्रदर्शनी आमजन को बताती है कि उस समय सत्ता के लालच में तत्कालीन सरकार ने लाेगों पर अत्याचार किया था।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news