Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Ellenabad News: रूपावास में युवक को लाठी डंडों से पीटकर मार डाला, 8 लोगों पर केस दर्ज

ऐलनाबाद, 31 मई (निस) Ellenabad News: ऐलनाबाद हल्के के नाथुसरी चोपटा थाना क्षेत्र के गांव रूपावास में एक युवक की लाठी डंडो से पीटकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शिकायत...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मृतक की फाइल फोटो।
Advertisement

ऐलनाबाद, 31 मई (निस)

Ellenabad News: ऐलनाबाद हल्के के नाथुसरी चोपटा थाना क्षेत्र के गांव रूपावास में एक युवक की लाठी डंडो से पीटकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शिकायत पर 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मृतक की पहचान गांव निवासी सांवरा जाति नायक के रूप में हुई है।

Advertisement

शुक्रवार रात्रि को किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद झगड़ा बढ़ गया। इस झगड़े के दौरान एक पक्ष ने सांवरा के ऊपर हमला बोल दिया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे चौपटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। युवक के परिजनों की शिकायत पर चौपटा पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Advertisement

पता चला है कि सांवरा का चाचा का लड़का ईश्वर पुत्र साधुराम पूजा को अपने साथ भगाकर ले गया था, जो अब लिव इन रिलेशन में रह रहे हैं, सांबरा व ईश्वर का घर लड़की के पिता रोहताश के घर के सामने होने के कारण 25 अप्रैल सांबरा व ईश्वर का परिवार गांव छोड़कर अपनी रिश्तेदारी में चले गए थे, इसके बाद 30 मई को सांवरा उसकी भाभी ममता व पिता रामेश्वर के गांव में दोबारा आने पर किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।

चौपटा पुलिस ने रोहताश पुत्र भूप सिंह, तुलसी पुत्र गोपाल, नीखल पुत्र रोहताश, मुकेश पुत्र तुलसी, जगदीश पुत्र इंद्रपाल, सेठी पुत्र लीलूराम, बाला पुत्र इंद्रपाल, राजू पुत्र भूरा राम के खिलाफ केस दर्ज कर किया।

नाथूसरी चोपटा थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि शुक्रवार रात को गांव रूपवास में एक युवक को पीटने की सूचना मिली। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना किया। घायल युवक को नाथूसरी चोपटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया। जहां पर चिकित्सकों मृत घोषित कर दिया अब शव का सिरसा के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की धर पकड़ के लिए टीमें में गठित की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement
×