मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहें : सुभाष कलसाना

भाजपा नेता सुभाष कलसाना ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि किसी भी पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं से वंचित न रहना पड़े। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिन व्यक्तियों के राशन कार्ड, फैमिली आईडी में...
शाहाबाद में लोगों की समस्याएं सुनते भाजपा नेता सुभाष कलसाना। -निस
Advertisement

भाजपा नेता सुभाष कलसाना ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि किसी भी पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं से वंचित न रहना पड़े। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिन व्यक्तियों के राशन कार्ड, फैमिली आईडी में त्रुटियों या तकनीकी खामियों के कारण बंद हुए हैं, उनके कार्ड दोबारा शुरू करवाने के लिए वह स्वयं आगे आकर पहल करेंगे और इस संबंध में अतिरिक्त उपायुक्त से विशेष बैठक करेंगे। सुभाष कलसाना ने गांव अजराना खुर्द में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अजराना खुर्द गांव में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर गांव में जिन-जिन मूलभूत आवश्यकताओं पानी, सड़क, स्ट्रीट लाइट, नाली-जलनिकासी, विद्यालय एवं स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित कार्य लंबित हैं, उन्हें समयबद्ध तरीके से पूरा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनसुनवाई को केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि समाधान का माध्यम मानती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार पारदर्शी कार्यशैली से कार्य कर रही है और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ की भावना से समान रूप से विकास कार्य किये जा रहे हैं। गांव के सरपंच प्रदीप कुमार ने सुभाष कलसाना का आभार जताते हुए गांव की कुछ महत्वपूर्ण विकास मांगें उनके समक्ष रखीं। सरपंच ने कहा कि गांव के युवाओं व बुजुर्गों को भरोसा है कि भाजपा नेतृत्व के माध्यम से अजराना खुर्द विकास की मुख्यधारा में अग्रणी स्थान पर पहुंचेगा। सुभाष कलसाना ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि सरकार के दरवाजे आमजन के लिए हमेशा खुले हैं। इस अवसर पर तंगौर मंडल अध्यक्ष यादविन्द्र लक्की राणा, सरपंच सुखविन्द्र सिंह, मान सिंह देसवाल, सुभाष अजराना, श्याम रावत, एडवोकेट मनदीप रावा, गुरमेल सिंह, विशाल राणा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments