मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एक्सईएन के खिलाफ बिजली कर्मियों ने की गेट मीटिंग

फतेहाबाद, 27 जनवरी (हप्र) मानी गई मांगों पर कोई कार्रवाई न करने से खफा बिजली कर्मचारियों ने सोमवार को कार्यकारी अभियंता कार्यालय के समक्ष गेट मीटिंग की। रोष प्रदर्शन की अध्यक्षता यूनिट प्रधान अमित शर्मा ने की व संचालन यूनिट...
फतेहाबाद में एक्सइन कार्यालय पर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते बिजली कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 27 जनवरी (हप्र)

मानी गई मांगों पर कोई कार्रवाई न करने से खफा बिजली कर्मचारियों ने सोमवार को कार्यकारी अभियंता कार्यालय के समक्ष गेट मीटिंग की। रोष प्रदर्शन की अध्यक्षता यूनिट प्रधान अमित शर्मा ने की व संचालन यूनिट सचिव रामनिवास शर्मा ने किया। बिजली कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सर्कल सचिव भूप सिंह भड़ोलावाली व अमित शर्मा ने बताया कि एक्सईन की कथनी व करनी में फर्क है। कर्मचारियों के कार्यों की फाइलों को अनावश्यक आपत्ति लगाकर अटकाया जाता है। बिजली कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर 20 दिन पहले जब यूनियन और एक्सईन के बीच बातचीत हुई थी। इस बातचीत में एक्सईन ने अनेक मांगों पर सहमति जताते हुए इन्हें तुरंत पूरा करने का आश्वासन दिया था लेकिन रोष की बात यह है कि अधिकारी द्वारा आज तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

Advertisement

ये हैं मांगें

कर्मचारियों की एनुअल इंक्रीमेंट सेफ्टी कोड टेस्ट के नाम पर रोकी गई है जो कि कर्मचारियों द्वारा 2018 में पास कर लिया गया था। कच्चे कर्मचारियों की सेलरी में डिफरेंस है, उसका कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। बकाया बिलों की रिकवरी की गलत लिस्ट के आधार पर कच्चे व पक्के कर्मचारियों को पुनिशमेंट दी गई है। जबकि इलेक्शन के दौरान कनेक्शन काटने से रोकने के सरकार व निगम मैनेजमेंट के आदेश थे।

Advertisement
Show comments