मांगों को लेकर बिजली कर्मियाें ने किया प्रदर्शन
करनाल, 13 जून (हप्र)
ऑल हरियाणा पावर काॅरपोरेशन वर्कर यूनियन करनाल की मेरठ रोड सब यूनिट ने उपमंडल अधिकारी की तानाशाही के खिलाफ सेक्टर-6 कार्यालय में दूसरे दिन भी 2 घंटे का सांकेतिक धरना दिया। धरने की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान सुरेंद्र कंबोज ने की और संचालन सचिव प्रदीप कुमार ने किया। धरने को मुख्य रूप से राज्य उप महासचिव राजेंद्र राणा, सिटी यूनिट प्रधान अजीत सैनी व जोगिंदर ने संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की जायज मांगें काफी टाइम से लंबित हैं, लेकिन एसडीओ कोई काम नहीं कर रहे। कर्मचारियों के पास काम करने के औजार नहीं है। बरसात के मौसम में काम करने के लिए बरसाती नहीं है। शिकायत केंद्रो पर कर्मचारियों और उपभोक्ताओं के लिए पीने की पानी की व्यवस्था नहीं है। कार्यालय में 5 महिलाएं काम करती हैं, लेकिन उनके लिए महिला शौचालय तक उपलब्ध नहीं है। शिकायत केंद्रो पर विभागीय गाड़ी नहीं है। ऊंचे खंभो पर काम करने के लिए स्काई लिफ्टर की व्यवस्था नहीं है। यूनियन के नेताओं ने कहा कि यदि कर्मचारियों को समस्याओं को हल नहीं किया तो धरने का समय 2 घंटे से बढ़ाकर पूरा दिन किया जाएगा। मौके पर सिटी यूनिट प्रधान अजीत सैनी, उप प्रधान संजीव कुमार, कैशियर जोगिंदर सिंह, दीपक, मोहन शर्मा, सुशील, राजेंद्र कल्याण, पवन कुमार ,सुनील कुमार, नरेंद्र शर्मा ,प्रवीण तिवारी, सतीश कुमार,सुमित धनखड़ , अशोक लाठर, सुंदर, विद्या निधि, श्याम सिंह, अंग्रेज, मनोज सैनी, गुलाब सिंह, ईश्वर, मुकेश फोरमैन, कुलदीप, अशोक, मोहित, सचिन, तेजपाल, सुनील, सुदेश्वर महतो, संदीप कुमार, दिनेश हुड्डा व राजकुमार मौजूद रहे।