बिजली निगम ने बिल न भरने पर काटा नये बस अड्डे का कनेक्शन
हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा बिजली बिल की अदायगी न करने से बिजली निगम ने समालखा के नये बस अड्डे का बिजली कनेक्शन काट दिया है, जिससे बस अड्डे पर अंधेरा पसरा है। बिजली निगम के जेई कुलदीप सिंह के मुताबिक नये बस अड्डे पर छह किलोवाट का बिजली कनेक्शन लगा हुआ है, जिस पर 4 लाख रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया है। करीब आठ माह से रोडवेज अधिकारी बिल नहीं भर रहे थे। बार-बार मैसेज करने के बाद भी बिल नहीं भरने पर कनेक्शन काटा गया है। पहले भी रोडवेज ने पूरा बिल नहीं भरा है। किस्तों में भुगतान किया है।
उधर, रोडवेज के बस अड्डा प्रभारी विनोद कुमार ने बिजली निगम पर बिल मे गड़बड़ी करने के आरोप लगाए है।रोडवेज महाप्रबंधक की ओर से बिल ठीक करने के लिए चार बार पत्र लिखा गया है, लेकिन बिल में सुधार नहीं किया गया। जिसके कारण बिल लंबित पड़ा है। छठे महीने में बिल भरा गया था। वह स्वयं महाप्रबंधक का पत्र लेकर निगम कार्यालय में अधिकारी से मिले थे, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया। उल्टे बगैर सूचना के कनेक्शन काट दिया गया। उसने बताया कि रात में दो कर्मचारियों की अड्डे पर ड्यूटी होती है।
मालूम हो कि रात में बस अड्डा पर बसें कम रुकती हैं। शहर में दो बस अड्डे होने से सवारी पुराने अड्डे पर से ही बसों में बैठ जाती हैं।