सामाजिक कार्यो में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को दी इलेक्ट्रिक स्कूटर
यमुनानगर (हप्र)
एक सोच नई सोच संस्था द्वारा भारत निर्माण शिविर के तहत ईद पर सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर भाग लेने वाले विद्यार्थियों को इलेक्ट्रिक स्कूटर दिए गए। जिला सचिवालय में आईएएस की ट्रेनिंग ले रहीं सुमन यादव ने कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति सामाजिक कार्यों में योगदान देना शुरू करता है तो कई बार पारिवारिक और सामाजिक चुनौतियों का सामना भी करना पड़ता है, इसलिए संस्था की ओर से ऐसे युवाओं को इलेक्ट्रिक स्कूटर दिया गया ताकि वे सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित हों। उन्होंने कहा कि एक सोच नई सोच संस्था का यह प्रयास सराहनीय है। ऐसे युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर सकते हैं और इससे समाज मे सकारात्मक बदलाव आएगा और देश की 80 प्रतिशत से ज्यादा समस्याए अपने आप समाप्त हो जाएगी। मौके पर भाजपा हरियाणा पूर्वांचल के प्रदेशाध्यक्ष पवन प्रताप यादव, पुनीत, हर्षिका, सौरभ, सूरज, रिया, शिवानी, रश्मि, अमृत, अंश, ईशान व यश मौजूद रहे।