मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लोकतंत्र, संविधान को बचाने का चुनाव : सचिन पायलट

कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर के लिए बावल में मांगे वोट
रेवाड़ी में रविवार को गांव बखापुर में आयोजित जनसभा में उपस्थित सचिन पायलट, राज बब्बर व विधायक चिरंजीव राव। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 19 मई (हप्र)

बावल में गुर्जर समुदाय के लोगों को लुभाने के लिए राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता सचिन पायलट रविवार को हेलीकॉप्टर से बावल पहुंचे और जनसभा को संबोधित कर गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर को जिताने की अपील की। उनके

Advertisement

साथ राज बब्बर व रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक चिंरजीव राव भी मौजूद रहे।

गांव बखापुर के देव नारायण मंदिर के मैदान में आयोजित सभा में सचिन पायलट ने कहा कि इस क्षेत्र से उनका व उनके परिवार का पुराना रिश्ता है। राजस्थान व हरियाणा के बीच समाज के लोगों का पुराना संबंध है। राज बब्बर नेक नेता हैं और जनता के काम करने वाले कार्यकर्ता हैं। वे गारंटी लेते हैं कि उनके सांसद बनने के बाद वे जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र व संविधान को बचाने का चुनाव है। पूरे देश में भाजपा के खिलाफ माहौल है। क्योंकि भाजपा झूठे वायदे कर लोगों का बरगला रही है। पूरे हरियाणा में बदलाव की लहर चल रही है और सभी 10 सीटों पर कांग्रेस का पलटा भारी है। उन्होंने राव इन्द्रजीत सिंह का नाम लिये बिना कहा कि वे चुनाव जितने के बाद गायब हो जाते हैं। उनका जनता के दुख:-दर्द से कोई लेना-देना नहीं। वे केवल चुनाव के मौसम में ही दिखाई देते हैं। इस बार जनता ने उन्हें घर बिठाने का मन बना लिया है। इस मौके पर कुश्ती पहलवान धर्मपाल राठी ने कांग्रेस का दामन थामा। इस मौके पर पूर्व मंत्री शकुंतला भगवाड़िया, पूर्व मंत्री डा. एमएल रंगा, अमृतकलां टिकानियां, नीलम भगवाड़िया, राजेश कसाना, रेखा दहिया, पूर्व विधायक टीकाराम जूली, लवली यादव, मंजीत जेलदार, प्रीतम सिंह चकराता मौजूर रहे।

Advertisement
Show comments