मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Election News चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए राजनीतिक दलों की अहम भूमिका : अग्रवाल

चंडीगढ़, 25 मार्च (ट्रिन्यू) प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए ईआरओ, डीईओ, सीईओ और राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। इसी उद्देश्य से देशभर में राजनीतिक दलों के साथ...
Advertisement

चंडीगढ़, 25 मार्च (ट्रिन्यू)

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए ईआरओ, डीईओ, सीईओ और राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। इसी उद्देश्य से देशभर में राजनीतिक दलों के साथ बैठकें हो रही हैं।

Advertisement

उन्होंने बताया कि 4,123 ईआरओ अपने विधानसभा क्षेत्रों में सर्वदलीय बैठकें कर लंबित चुनावी मुद्दों का समाधान कर रहे हैं। 788 डीईओ और 36 सीईओ को भी चुनावी नियमों के तहत बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्वाचन आयोग ने 31 मार्च तक इन बैठकों को पूरा करने का लक्ष्य तय किया है। चार मार्च को नयी दिल्ली में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और निर्वाचन आयुक्तों डॉ. सुखबीर सिंह संधु व डॉ. विवेक जोशी की उपस्थिति में इन बैठकों को प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राजनीतिक दलों के बूथ लेवल, पोलिंग, काउंटिंग और चुनाव एजेंट चुनावी प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाते हैं। आयोग ने दलों से अपील की है कि वे चुनाव अधिकारियों के साथ मिलकर लंबित मुद्दों का समयबद्ध समाधान करें।

Advertisement
Show comments